ETV Bharat / state

ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप का एजेंट बताकर खाते से उड़ाए 99 हजार रुपए - Kannauj Cyber Crime Police

यूपी के कन्नौज में साइबर क्राइम का एक मामला समाने आया है. यहां एक ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप के कस्टमर केयर नंबर पर ट्रांजेक्शन न होने की शिकायत करना युवक को मंहगा पड़ गया. साइबर ठग ने ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप का एजेंट बताकर युवक के खाते से हजारों रुपए की नगदी पार कर दी. इस घटना के बाद युवक ने सदर कोतवाली में अपने साथ हुई साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है.

जांच में जुटी कन्नौज पुलिस
जांच में जुटी कन्नौज पुलिस
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 10:38 AM IST

कन्नौज: एक ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप के कस्टमर केयर नंबर पर ट्रांजेक्शन न होने की शिकायत करना एक युवक को मंहगा पड़ गया. साइबर ठग ने खुद को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप का एजेंट बताकर युवक के अकाउंट से हजारों रुपये की नगदी पार कर दी. खाते से रुपए निकलने के मैसेज आने पर युवक को ठगी की जानकारी हुई. इसके बाद पीड़ित ने सदर कोतवाली पहुंचकर साइबर ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के छिपट्टी मोहल्ला निवासी कपिल कुमार ने बीते रविवार को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप से 970 रुपए का ट्रांजेक्शन किया था. लेकिन, काफी देर तक ट्रांजेक्शन नहीं हुआ तो कपिल ने इंटरनेट से उस ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप के कस्टमर केयर का नंबर खोजा और उस पर मिस कॉल किया. जिसके बाद दूसरे नंबर से युवक के पास फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप का एजेंट बताया. उसके बाद कॉल करने वाले ने युवक के नंबर पर एक लिंक भेजा. युवक ने लिंक को ओपन कर डिटेल भरने के बाद सेंड कर दिया. उसके बाद से युवक के खाते से 10-10 हजार करके रुपए कटने शुरू हो गए. जब तक युवक कुछ समझ पाता उसके खाते से 99 हजार रुपए साइबर ठग ने पार कर दिए.

ट्रांजेक्शन का मैसेज आने पर हुई जानकारी

पीड़ित युवक ने बताया कि भेजे गए लिंक में डिटेल भरकर भेजने के बाद से खाते में से रुपए कटने लगे और मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आने के बाद ठगी की जानकारी हो सकी. पीड़ित ने रविवार की देर रात सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि एक युवक के खाते से रुपए निकले जाने का मामला सामने आया है. मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

कन्नौज: एक ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप के कस्टमर केयर नंबर पर ट्रांजेक्शन न होने की शिकायत करना एक युवक को मंहगा पड़ गया. साइबर ठग ने खुद को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप का एजेंट बताकर युवक के अकाउंट से हजारों रुपये की नगदी पार कर दी. खाते से रुपए निकलने के मैसेज आने पर युवक को ठगी की जानकारी हुई. इसके बाद पीड़ित ने सदर कोतवाली पहुंचकर साइबर ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के छिपट्टी मोहल्ला निवासी कपिल कुमार ने बीते रविवार को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप से 970 रुपए का ट्रांजेक्शन किया था. लेकिन, काफी देर तक ट्रांजेक्शन नहीं हुआ तो कपिल ने इंटरनेट से उस ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप के कस्टमर केयर का नंबर खोजा और उस पर मिस कॉल किया. जिसके बाद दूसरे नंबर से युवक के पास फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर एप का एजेंट बताया. उसके बाद कॉल करने वाले ने युवक के नंबर पर एक लिंक भेजा. युवक ने लिंक को ओपन कर डिटेल भरने के बाद सेंड कर दिया. उसके बाद से युवक के खाते से 10-10 हजार करके रुपए कटने शुरू हो गए. जब तक युवक कुछ समझ पाता उसके खाते से 99 हजार रुपए साइबर ठग ने पार कर दिए.

ट्रांजेक्शन का मैसेज आने पर हुई जानकारी

पीड़ित युवक ने बताया कि भेजे गए लिंक में डिटेल भरकर भेजने के बाद से खाते में से रुपए कटने लगे और मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आने के बाद ठगी की जानकारी हो सकी. पीड़ित ने रविवार की देर रात सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि एक युवक के खाते से रुपए निकले जाने का मामला सामने आया है. मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.