कन्नौज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद गैर प्रांत के मजदूरों का जिले में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. देर रात तिर्वा क्षेत्र में रोडवेज बस द्वारा 78 मजदूरों का जत्था हरियाणा से पहुंचा. हरियाणा से कुल 104 मजदूरों के आने की सूचना मिली है, जबकि जिले में कुल गैर प्रांतों से लगभग 15 हजार मजदूरों के आने की संभावना जताई गई है. जिला प्रशासन ने पहुंचे सभी 78 मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है.
साइकिल द्वारा लौट रहे बिहार के प्रवासी मजदूरों को कराया भोजन
लॉकडाउन में कई मजदूर गैर राज्यों में फंसे हैं. आगरा-लखनऊ-एक्सप्रेस वे थाना तालग्राम के मधई नगला के सामने साइकिल से जा रहे करीब 30 मजदूरों के जत्थे ने ग्रामीणों से भोजन की मांग की. इस पर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेश भदौरिया ने राजस्व अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से सभी मजदूरों को खाना खिलाया. मजदूरों ने बताया कि वह दिल्ली, हरियाणा में रहकर मजदूरी करते थे. रोजगार और पैसे का संकट होने के कारण वह साइकिल द्वारा मधुबनी, सीतामढ़ी, अररिया के लिए जा रहे हैं.
उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला ने बताया कि छिबरामऊ में पांच हजार मजदूरों को क्वारंटाइन कराने की व्यवस्था की जा रही है. पहले से ही संचालित क्वारंटाइन सेंटर आईटीआई तालग्राम, श्रीराम रिसोर्ट, मां भगवती महाविद्यालय सहित नगर के गेस्ट हाउसों में मजदूरों को 14 दिन तक क्वारंटाइन कराया जाएगा. जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि जिले में जो भी बाहर से आएगा सबसे पहले उसकी जांच की जाएगी और उसको 14 दिन तक क्वारंटाइन किया जाएगा.