कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सिकंदरपुर गांव के सामने तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची यूपीडा टीम ने घायलों को कार से बाहर निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया. कार सवार परिवार भटिंडा से बिहार जा रहा था.
यह भी पढे़ं: कन्नौज में 314 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, 258 नए संक्रमित मिले
यह है पूरा मामला
सोमवार को बिहार के छपरा निवासी कुणाल सिंह (35) पुत्र त्रिलोक कुमार सिंह अपनी पत्नी पूजा (34), पुत्री आस्था (1), भाई अभिषेक सिंह (38), उसकी पत्नी निधि सिंह (35), पुत्री आराध्या (7) और पुत्र आरुष (4) के साथ कार से पंजाब के भटिंडा से अपने घर वापस बिहार जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सिकंदरपुर गांव के सामने पहुंची. तभी कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार पलटते ही चीख पुकार मच गई. हादसे में सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी नामवर सिंह और गश्ती टीम के अनिल मिश्रा ने घायलों को कार से बाहर निकाला. उसके बाद उनको एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बाद में टीम ने दुर्घटनाग्रस्त कार को हाईवे से हटाकर टोल प्लाजा पर खड़ा कराया.