ETV Bharat / state

कन्नौज में कोरोना: 361 की रिपोर्ट आई सामने, 7 पाॅजिटिव

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में 19 अप्रैल से लगातार कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव मिल रही है. जिले में कुल 417 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें कि 361 की रिपोर्ट आ गई है. इसमें 354 निगेटिव है जबकि 7 पाॅजिटिव हैं.

कन्नौज में 354 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई.
कन्नौज में 354 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई.
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 10:59 AM IST

कन्नौज: जिले के लिए राहत की खबर है. अब तक कुल 361 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 7 पाॅजिटिव के अलावा सभी 354 की रिपोर्ट निगेटिव है. 19 अप्रैल से लगातार सभी की रिपोर्ट निगेटिव ही मिल रही है. जिला प्रशासन की सूझबूझ से जिले में 10 दिनों के भीतर ही कोरोना की जंग में जीत हासिल कर ली है, जिसके बाद 7 पॉजिटिव केस के अलावा अभी तक जिले में कोई भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है.

कन्नौज में पहला कोरोना पाॅजिटिव मामला 10 अप्रैल को थाना ठठिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बदलेपुरवा में सामने आया था, जिसके बाद से जिला प्रशासन ने सख्ती से कदम उठाते हुए पूरे जिले की सीमाओं को सील करके बदलेपुरवा गांव को हाॅटस्पाॅट बनाकर पूरा गांव सील कर दिया. गांव के अंदर आने और जाने पर पाबंदी लगा दी गई. इसके बाद दूसरा केस जिले में बहादुरपुर गांव में मिला, जहां जांच में एक ही परिवार में पांच लोगों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली. इसी दौरान एक और पाॅजिटिव केस थाना गुरसहायगंज के समधन से मिला, जिसके बाद जिले भर से सात पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं.

बढ़ते हुए कोरोना खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने जांच में तेजी से कदम बढ़ाया. इस दौरान तीनों हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों को सील करने के बाद एक किलोमीटर की परिधि में सभी लोगों की जांच करवाई और संदिग्ध लोगों का सैंपल लेकर भेजा गया. इसके बाद जिला प्रशासन को बराबर रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. कृष्ण स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना के टोटल सात जो पाॅजिटिव थे अभी वही हैं और कोई नया केस पाॅजिटिव नहीं आया है. सात में पांच एक ही परिवार के हैं. अभी तक जनपद में कुल 417 सैंपल भेजे गए हैं, जिसमें 361 की रिपोर्ट आ गई है. इसमें 354 निगेटिव हैं, जबकि 7 पाॅजिटिव हैं.

कन्नौज: जिले के लिए राहत की खबर है. अब तक कुल 361 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 7 पाॅजिटिव के अलावा सभी 354 की रिपोर्ट निगेटिव है. 19 अप्रैल से लगातार सभी की रिपोर्ट निगेटिव ही मिल रही है. जिला प्रशासन की सूझबूझ से जिले में 10 दिनों के भीतर ही कोरोना की जंग में जीत हासिल कर ली है, जिसके बाद 7 पॉजिटिव केस के अलावा अभी तक जिले में कोई भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है.

कन्नौज में पहला कोरोना पाॅजिटिव मामला 10 अप्रैल को थाना ठठिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बदलेपुरवा में सामने आया था, जिसके बाद से जिला प्रशासन ने सख्ती से कदम उठाते हुए पूरे जिले की सीमाओं को सील करके बदलेपुरवा गांव को हाॅटस्पाॅट बनाकर पूरा गांव सील कर दिया. गांव के अंदर आने और जाने पर पाबंदी लगा दी गई. इसके बाद दूसरा केस जिले में बहादुरपुर गांव में मिला, जहां जांच में एक ही परिवार में पांच लोगों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली. इसी दौरान एक और पाॅजिटिव केस थाना गुरसहायगंज के समधन से मिला, जिसके बाद जिले भर से सात पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं.

बढ़ते हुए कोरोना खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने जांच में तेजी से कदम बढ़ाया. इस दौरान तीनों हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों को सील करने के बाद एक किलोमीटर की परिधि में सभी लोगों की जांच करवाई और संदिग्ध लोगों का सैंपल लेकर भेजा गया. इसके बाद जिला प्रशासन को बराबर रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. कृष्ण स्वरूप ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना के टोटल सात जो पाॅजिटिव थे अभी वही हैं और कोई नया केस पाॅजिटिव नहीं आया है. सात में पांच एक ही परिवार के हैं. अभी तक जनपद में कुल 417 सैंपल भेजे गए हैं, जिसमें 361 की रिपोर्ट आ गई है. इसमें 354 निगेटिव हैं, जबकि 7 पाॅजिटिव हैं.

ये भी पढ़ें- कन्नौज: बच्चों में जागरूकता लाने को स्टेट ट्रेनर ने शुरू की पेंटिंग प्रतियोगिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.