ETV Bharat / state

कन्नौज: लॉकडाउन का पालन न करने वाले 79 लोगों के खिलाफ 6 FIR - यूपी में धारा 144

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 79 लोगों के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज की गई हैं. डीएम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

lockdown in kannuaj
डीएम ने लोगों से घर में रहने की अपील की
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 10:08 PM IST

कन्नौज: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. सभी लोग अपने-अपने घरों पर ही रहें.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से लॉकडाउन के दौरान जिला अस्पताल मानीमऊ, ठठिया, तिर्वा, गुरसहायगंज आदि का भ्रमण करते हए सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की गंभीर बीमारी को दृष्टिगत रखते हए प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने घर में रहे.

जिलाधिकारी ने बताया कि छिबरामऊ, तिर्वा और कन्नौज तहसील में संचालित सामुदायिक रसोई घर के माध्यम से कुल 377 असहाय और गरीब व्यक्तियों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया. आज से दूध, फल, सब्जी आदि खाद्यान सामग्री को डोर-टू-डोर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है, जिससे जनता को अपने घरों से बाहर न निकलना पड़े.

जनपद स्तर पर 121, तहसील कन्नौज में 23, तहसील तिर्वा में 22 और तहसील छिबरामऊ में 94 शिकायतें मिली थीं. अभी तक जनपद में स्थापित चार कंट्रोल रूम में कुल 260 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई.

लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 79 लोगों के खिलाफ जनपद में 6 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं. भविष्य में भी यदि लॉकडाउन के नियमों का जनता ने उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरुप ने बताया कि बाहर से आने वाले कुल 5,047 व्यक्तियों की प्रारम्भिक जांच कराई जा चुकी है, जिसमें से 23 व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है. कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं पाया गया.

इस कार्य के लिए जनपद में 16 टीमें ग्रामवार क्रियाशील हैं, जिनके द्वारा बहार से आने वाले व्यक्तियों की नियमित रूप से जांच कराई जा रही है. कृषकों के हित में उर्वरक, बीज, कीटनाशक, रसायनों की बिक्री से सम्बंधित दुकानें पूर्व की भांति संचालित रहेंगी, जिससे कृषकों को मक्का, मूंग, मूंगफली, ज्वार, बाजरा, हरा चारा, सब्जी आदि की बुवाई में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना वायरस: हाथरस में पुलिस कर रही ड्रोन से निगरानी

कन्नौज: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. सभी लोग अपने-अपने घरों पर ही रहें.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से लॉकडाउन के दौरान जिला अस्पताल मानीमऊ, ठठिया, तिर्वा, गुरसहायगंज आदि का भ्रमण करते हए सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की गंभीर बीमारी को दृष्टिगत रखते हए प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने घर में रहे.

जिलाधिकारी ने बताया कि छिबरामऊ, तिर्वा और कन्नौज तहसील में संचालित सामुदायिक रसोई घर के माध्यम से कुल 377 असहाय और गरीब व्यक्तियों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया गया. आज से दूध, फल, सब्जी आदि खाद्यान सामग्री को डोर-टू-डोर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है, जिससे जनता को अपने घरों से बाहर न निकलना पड़े.

जनपद स्तर पर 121, तहसील कन्नौज में 23, तहसील तिर्वा में 22 और तहसील छिबरामऊ में 94 शिकायतें मिली थीं. अभी तक जनपद में स्थापित चार कंट्रोल रूम में कुल 260 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई.

लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 79 लोगों के खिलाफ जनपद में 6 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं. भविष्य में भी यदि लॉकडाउन के नियमों का जनता ने उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरुप ने बताया कि बाहर से आने वाले कुल 5,047 व्यक्तियों की प्रारम्भिक जांच कराई जा चुकी है, जिसमें से 23 व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भेजा गया है. कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं पाया गया.

इस कार्य के लिए जनपद में 16 टीमें ग्रामवार क्रियाशील हैं, जिनके द्वारा बहार से आने वाले व्यक्तियों की नियमित रूप से जांच कराई जा रही है. कृषकों के हित में उर्वरक, बीज, कीटनाशक, रसायनों की बिक्री से सम्बंधित दुकानें पूर्व की भांति संचालित रहेंगी, जिससे कृषकों को मक्का, मूंग, मूंगफली, ज्वार, बाजरा, हरा चारा, सब्जी आदि की बुवाई में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

इसे भी पढ़ें:- कोरोना वायरस: हाथरस में पुलिस कर रही ड्रोन से निगरानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.