ETV Bharat / state

कन्नौज: कंपनी में पार्टनर बनाने का दिया लालच, लाखों रुपये ठगे - kannauj tirwa kotwali area

कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र इंदिरा नगर में रहने वाले युवक और उसके पिता से उनके ही दोस्त ने कंपनी में साझेदारी का झांसा देकर 35 लाख रुपये की ठगी कर ली. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

etv bharat
कन्नौज
author img

By

Published : May 4, 2022, 1:04 PM IST

कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर के इलाके में रहने वाले युवक और उसके पिता से उनके ही दोस्त ने कंपनी में साझेदारी का झांसा देकर 35 लाख रुपये ठग लिए. आरोपी ने पिता-पुत्र से चार बार झांसा देकर रकम हड़प ली. आरोप है कि कंपनी को मुनाफा होने के बाद भी आरोपी ने न तो रकम वापस की और न ही मुनाफा में हिस्सा दिया. जब पीड़ितों ने पैसों का हिसाब मांगा तो विवाद शुरू हो गया. पीड़ित ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ला निवासी आकाश द्विवेदी की गोरखपुर जनपद के लच्छीपुर कस्बा निवासी बृजेश कुमार सिंह के साथ दोस्ती थी. बृजेश कुमार ने एक निजी कंपनी बनाई. इसमें रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी निखिल पांडेय निदेशक हैं. पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके दोस्त ने कंपनी में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 12 फरवरी को पांच लाख रुपये, 16 फरवरी को पांच लाख रुपये और 22 अप्रैल को नौ लाख रुपये कंपनी के बैंक खाते में डलवा लिए. साथ ही पिता को भी झांसे में लेकर 16 लाख रुपये नकद ले लिए.

इसे भी पढ़े-चाकू घोंपकर कर पति ने की पत्नी की हत्या

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कंपनी को मुनाफा होने पर आरोपी ने सारी रकम अकेले ही हड़प ली. मुनाफे में किसी को कोई भी हिस्सा नहीं दिया. जब आरोपी से 35 लाख रुपये का हिसाब मांगा गया तो उसने हिसाब देने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़ित को भगा दिया. पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने बुधवार को तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी रामअवतार ने बताया कि मामला दर्ज कर कस्बा चौकी प्रभारी को जांच सौंपी गई है. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर के इलाके में रहने वाले युवक और उसके पिता से उनके ही दोस्त ने कंपनी में साझेदारी का झांसा देकर 35 लाख रुपये ठग लिए. आरोपी ने पिता-पुत्र से चार बार झांसा देकर रकम हड़प ली. आरोप है कि कंपनी को मुनाफा होने के बाद भी आरोपी ने न तो रकम वापस की और न ही मुनाफा में हिस्सा दिया. जब पीड़ितों ने पैसों का हिसाब मांगा तो विवाद शुरू हो गया. पीड़ित ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ला निवासी आकाश द्विवेदी की गोरखपुर जनपद के लच्छीपुर कस्बा निवासी बृजेश कुमार सिंह के साथ दोस्ती थी. बृजेश कुमार ने एक निजी कंपनी बनाई. इसमें रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी निखिल पांडेय निदेशक हैं. पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके दोस्त ने कंपनी में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 12 फरवरी को पांच लाख रुपये, 16 फरवरी को पांच लाख रुपये और 22 अप्रैल को नौ लाख रुपये कंपनी के बैंक खाते में डलवा लिए. साथ ही पिता को भी झांसे में लेकर 16 लाख रुपये नकद ले लिए.

इसे भी पढ़े-चाकू घोंपकर कर पति ने की पत्नी की हत्या

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कंपनी को मुनाफा होने पर आरोपी ने सारी रकम अकेले ही हड़प ली. मुनाफे में किसी को कोई भी हिस्सा नहीं दिया. जब आरोपी से 35 लाख रुपये का हिसाब मांगा गया तो उसने हिसाब देने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़ित को भगा दिया. पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने बुधवार को तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी रामअवतार ने बताया कि मामला दर्ज कर कस्बा चौकी प्रभारी को जांच सौंपी गई है. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.