कन्नौज: कोरोना की दूसरी लहर ने जिले में कहर बरपा रखा है. कोरोना संक्रमण ने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को जिले में 269 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1847 हो गई है. चार मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. अब तक जिले में 65 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि 55 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिए गए हैं.
269 मिले नए कोरोना मरीज
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने तेजी से लोगों को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है. लगातार बढ़ते मरीजों की वजह से स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी की गई रिपोर्ट में 269 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5673 हो गई है. जिसमें 3761 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस घर लौट चुके हैं. अभी भी कोविड अस्पतालों में 1847 मरीजों का इलाज चल रहा है. शुक्रवार को चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से आंकड़ा बढ़कर 65 हो गई है.
इसे भी पढ़ें-BJP प्रत्याशी को वोट देने से नाराज दबंगों ने पिता-पुत्रों को पीटा, वीडियो वायरल
जिले में यह है स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था
कोरोना मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा में 100 बेड का (लेबल-2) वार्ड बनाया गया है. साथ ही 35 बेड का सीएचसी तिर्वा में लेबल-1 का वार्ड बनाया गया है. जिला अस्पताल में सात वेंटिलेटर व मेडिकल कॉलेज में पांच वेंटिलेटर मौजूद है.