कन्नौज: जिले के खड़नी क्षेत्र के गुबरिया में एक किशोरी ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फंदे से किशोरी का लटका शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. किशोरी की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. तो वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्यों को जुटाने में लगी है.
कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़नी क्षेत्र के गुबरिया गांव की रहने वाली 16 वर्षीय गोल्डी का शव बंद कमरे में लटका हुआ मिला. बताया जाता है कि किसी काम से गोल्डी अपने पुराने घर में बने कच्चे कमरे में गई और फिर कमरा बंद कर खुद को फांसी लगा ली. जब भाई विपिन ने कमरे की खिड़की से झांका तो गोल्डी का शव फंदे से लटकता हुआ मिला, जिसके बाद उसने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा.
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, चौकी इंचार्ज बीएम रावत ने जांच-पड़ताल की और उसके बाद जानकारी पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फ्रिंगरप्रिंट के नमूने लेकर साक्ष्य जुटाए है. घटना के बाद से मृतक किशोरी की मां मंजू देवी का रो-रोकर बुराहाल था. किशोरी के फांसी लगाने के कारण की जानकारी नहीं हो पा रही है. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.