ETV Bharat / state

कन्नौज: क्वारंटाइन की अवधि समाप्त होने पर बाहर से आए 1556 लोगों को भेजा गया घर - कन्नौज में लॉकडाउन

यूपी के कन्नौज में बाहर से आए 1556 लोगों को गांव के बाहर ही प्राथमिक, राजकीय विद्यालयों में कोरोना वायरस को संक्रमण के डर से क्वारंटाइन किया गया था. 14 दिन क्वारंटाइन का समय आज समाप्त हो गया और वह घर जा सकेंगे.

coronavirus in kannauj
क्वारंटाइन पूरा होने के बाद घर जाते लोग
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 7:57 AM IST

कन्नौज: कोरोना महामारी से बचने के लिए प्राथमिक विद्यालयों, राजकीय विद्यालयों, अस्पतालों, आदि में बने आइसोलेशन कक्ष में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किए गए जिले में 1556 लोगों का आज 14 दिन का समय समाप्त हो गया. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चिकित्सीय टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग में सब कुछ ठीक मिलने पर घर जाने की अनुमति दे दी है. स्वास्थ्य टीम ने इन्हें घर के बाहर न निकलने की हिदायत भी दी है.

भारत के भिन्न भिन्न राज्यों में अपने जीवकोपार्जन के लिए गए लोग जब मार्च के माह में अपने अपने प्रान्तों और अपने गांव लौटे तो उन्हें जिला प्रशासन ने उन सब को गांव के बाहर ही क्वारंटाइन कर दिया. दूसरे प्रान्त से आने वाले 3443 लोगों को 242 केंद्रों पर क्वारंटाइन किया गया है.

इन्हें स्कूलों, कॉलेजों समेत पैरामेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. इनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी. 14 दिन बाद इन्हें घर जाने की इजाजत दी गई है, साथ ही हिदायत दी गई कि वह किसी के संपर्क में नहीं आएंगे. शनिवार को जिले के 8 विकास खण्डों में 1556 लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद घर जाने की अनुमति दी गई है.

इन ब्लॉक के इतने लोग जा सकेंगे घर
कन्नौज ब्लॉक- 833
छिबरामऊ ब्लॉक- 103
हसेरन ब्लॉक- 79
सौरिख ब्लॉक- 25
उमर्दा ब्लॉक- 212
तालग्राम ब्लॉक- 243
जलालाबाद ब्लॉक- 61
गुगरापुर ब्लॉक- 56

अभी जनपद में बहुत से लोग बाकी है जिनका अभी 14 दिन का समय पूरा नही हुआ है वो अभी घर नहीं जा सकेंगे.

कन्नौज: कोरोना महामारी से बचने के लिए प्राथमिक विद्यालयों, राजकीय विद्यालयों, अस्पतालों, आदि में बने आइसोलेशन कक्ष में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किए गए जिले में 1556 लोगों का आज 14 दिन का समय समाप्त हो गया. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चिकित्सीय टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग में सब कुछ ठीक मिलने पर घर जाने की अनुमति दे दी है. स्वास्थ्य टीम ने इन्हें घर के बाहर न निकलने की हिदायत भी दी है.

भारत के भिन्न भिन्न राज्यों में अपने जीवकोपार्जन के लिए गए लोग जब मार्च के माह में अपने अपने प्रान्तों और अपने गांव लौटे तो उन्हें जिला प्रशासन ने उन सब को गांव के बाहर ही क्वारंटाइन कर दिया. दूसरे प्रान्त से आने वाले 3443 लोगों को 242 केंद्रों पर क्वारंटाइन किया गया है.

इन्हें स्कूलों, कॉलेजों समेत पैरामेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. इनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी. 14 दिन बाद इन्हें घर जाने की इजाजत दी गई है, साथ ही हिदायत दी गई कि वह किसी के संपर्क में नहीं आएंगे. शनिवार को जिले के 8 विकास खण्डों में 1556 लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद घर जाने की अनुमति दी गई है.

इन ब्लॉक के इतने लोग जा सकेंगे घर
कन्नौज ब्लॉक- 833
छिबरामऊ ब्लॉक- 103
हसेरन ब्लॉक- 79
सौरिख ब्लॉक- 25
उमर्दा ब्लॉक- 212
तालग्राम ब्लॉक- 243
जलालाबाद ब्लॉक- 61
गुगरापुर ब्लॉक- 56

अभी जनपद में बहुत से लोग बाकी है जिनका अभी 14 दिन का समय पूरा नही हुआ है वो अभी घर नहीं जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.