कन्नौज: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को कोरोना संक्रमण के 15 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 324 तक पहुंच गई है. इसमें 242 मरीज ठीक हो चुके हैं.
जिले में शनिवार को जलालाबाद से 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके अलावा पांच कन्नौज से और एक-एक उमर्दा और छिबरामऊ से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह से जिले भर में कुल 15 मामले पॉजिटिव के सामने आए हैं. अब तक 80 एक्टिव मरीज कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 324 हो चुकी है. जिले में अब तक इस महामारी से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो चुकी है.
जनपद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या
इस मामले की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि शनिवार को कन्नौज जनपद में 15 केस कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इस तरह से यह केस मिलाकर हमारे जनपद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 324 हो गई है. इसमें 242 मरीज ठीक हो चुके हैं और 80 एक्टिव केस हैं. उन्होंने बताया कि दो पेसेंट की डेथ भी हो चुकी है.
जिले में कोरोना से लोगों की मौत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एक महिला छिबरामऊ की थी, जिनकी डायलिसिस कानपुर में होती थी. उसी के परिवार के 9 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे. इनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दूसरे दिन आई तो पॉजिटिव थी. उससे एक दिन पहले ही इनकी जिला अस्पताल में मौत हो गई थी. अब तक जनपद में दो मौतें हो चुकी हैं. उन्होंने दूसरे मृतक की जानकारी देते हुए बताया कि वह ओरल कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज भी कानपुर में चल रहा था. वह भी कोरोना पॉजिटिव थे, उनकी भी हैलट में मौत हुई है.