कन्नौज: गुरुवार को गुजरात से 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन कन्नौज रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इसके लिए प्रसाशन ने रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये सभी श्रमिकों को उनके जिलों को जाने वाली बसों तक पहुंचाया.
बता दें कि गुजरात में 37 जिलों के इन 1200 श्रमिकों को भी रेलवे ने नहीं बख्शा. आरोप है कि रेलवे ने इनसे टिकट दर से 10 रुपये अधिक किराया वसूला. ऐसा आरोप एक श्रमिक ने रेलवे प्रशासन पर लगाया है. साथ ही श्रमिक ने बताया कि करीब 24 घण्टे के सफर में हम लोगों को भोजन तक नहीं मिला.
बसों से भेजा गया श्रमिकों को घर
कन्नौज प्रशासन ने 37 जिले के इन प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने के लिये 45 रोडवेज बसों का इंतजाम किया था. साथ ही रेलवे स्टेशन पर एक मीटर पर गोले बनाये गये थे. वहीं गोलों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर श्रमिकों को स्टेशन से बाहर निकाला गया. साथ ही इस दौरान स्टेशन के गेट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग करती रही.
टिकट पर 10 रुपये ज्यादा लेने का आरोप
वहीं स्टेशन के बाहर लगी पुलिस फोर्स और परिवहन विभाग के कर्मी यात्रियों को उनके गृह जनपद जाने वाली बसों में भेजते रहे. इस दौरान जब इन परेशान श्रमिकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रेलवे ने सभी से किराया लेकर टिकट दिया. साथ ही श्रमिकों ने रेलवे पर आरोप लगाए कि 540 रुपये की टिकट हमें 550 की दी गयी.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3039