ETV Bharat / state

हथौड़े से वार कर युवक की हत्या, लोहे की फैक्ट्री में मिला शव - हथौड़े से युवक की हत्या

झांसी में लोहे की फैक्ट्री (iron factory jhansi) में खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिला. इसके अलावा दो अन्य लोग घायल अवस्था में मिले. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 5:28 PM IST

झांसी: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के समीप लोहे की फैक्ट्री ( iron factory jhansi) में एक शख्स का शव मिला है. वहीं, मौके पर दो अन्य लोग घायल अवस्था में मिले है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भर्ती कराया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते एसएसपी राजेश एस.

पुलिस के मुताबिक, बबीना के अंतर्गत ग्राम सफा निवासी मनोज अहिरवार (42) पुत्र रामप्रसाद और दुर्गापुर निवासी साहब सिंह और प्रेमनगर क्षेत्र निवासी एक युवक डगरवाहा में बन रही लोहे की फैक्ट्री की देखभाल करते थे. शनिवार सुबह फैक्ट्री के पास खून से लथपथ मनोज का शव मिला. वहीं, साहब सिंह और एक अन्य साथी घायल अवस्था पड़ा हुआ मिला. स्थानीयों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस के मुताबिक मनोज की हत्या हथौड़ा से की गई है. घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और मौके से साक्ष्य एकत्रित किए. फिलहाल पुलिस हत्या का कारण का पता लगा रही है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में जमीन का विवाद सामने आया है. मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का पता चल पाएगा.

सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल पर शुक्रवार देर रात शराब की पार्टी थी. इसी बीच यह घटना हुई. सूत्रों का कहना है कि इस शराब पार्टी में लगभग 7 लोग शामिल थे, जिसमें 4 लोग पार्टी करके शाम 7:30 चले गए थे. जबकि मनोज, महेश और साहब सिंह रुके हुए थे. वहीं, शनिवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी हुई. स्थानीय लोगों ने घायल साहब सिंह और महेश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था. घायल साहब सिंह गंगा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जबकि महेश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: झांसी में युवक ने सात लोगों को मारने की दी धमकी, घर में बेटी पैदा होने पर आया था गुस्सा

झांसी: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के समीप लोहे की फैक्ट्री ( iron factory jhansi) में एक शख्स का शव मिला है. वहीं, मौके पर दो अन्य लोग घायल अवस्था में मिले है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भर्ती कराया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते एसएसपी राजेश एस.

पुलिस के मुताबिक, बबीना के अंतर्गत ग्राम सफा निवासी मनोज अहिरवार (42) पुत्र रामप्रसाद और दुर्गापुर निवासी साहब सिंह और प्रेमनगर क्षेत्र निवासी एक युवक डगरवाहा में बन रही लोहे की फैक्ट्री की देखभाल करते थे. शनिवार सुबह फैक्ट्री के पास खून से लथपथ मनोज का शव मिला. वहीं, साहब सिंह और एक अन्य साथी घायल अवस्था पड़ा हुआ मिला. स्थानीयों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस के मुताबिक मनोज की हत्या हथौड़ा से की गई है. घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और मौके से साक्ष्य एकत्रित किए. फिलहाल पुलिस हत्या का कारण का पता लगा रही है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में जमीन का विवाद सामने आया है. मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का पता चल पाएगा.

सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल पर शुक्रवार देर रात शराब की पार्टी थी. इसी बीच यह घटना हुई. सूत्रों का कहना है कि इस शराब पार्टी में लगभग 7 लोग शामिल थे, जिसमें 4 लोग पार्टी करके शाम 7:30 चले गए थे. जबकि मनोज, महेश और साहब सिंह रुके हुए थे. वहीं, शनिवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी हुई. स्थानीय लोगों ने घायल साहब सिंह और महेश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था. घायल साहब सिंह गंगा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जबकि महेश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: झांसी में युवक ने सात लोगों को मारने की दी धमकी, घर में बेटी पैदा होने पर आया था गुस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.