झांसी: जनपद के उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम बिजना निवासी पुष्पेंद्र अहिरवार को चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए थाना लाया गया. आरोपी ने थाने के बाहर अपनी गर्दन चाकू से काट ली. उसकी हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, मेडिकल कॉलेज में एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल तैनात है. इस मामले में परिजनों का आरोप है कि युवक को चार दिन से थाने में बैठाया रखा है. उससे मिलने तक नहीं दिया जा रहा है.
एसपी सिटी राधेश्याम राय के मुताबिक शनिवार को झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम बिजना निवासी एक युवक विनोद कुमार ने तहरीक देते हुए बताया था की उसके घर में चोरी हुई है. इसके साथ ही उसने उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम बिजना निवासी पुष्पेंद्र अहिरवार के खिलाफ चोरी करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र को रविवार को थाना में पूछताछ के लिए बुलाया था. पुष्पेंद्र अपने गांव के दो लोग जीवन और अंकित के साथ थाने पहुंचा था. जहां उससे पूछताछ चल रही थी. इस दौरान वह अचानक अपने साथियों के साथ थाने के बाहर आ गया. जहां उसने अपने साथ लेकर आए धारदार चाकू से अपनी गर्दन काट ली, जिससे वह घायल हो गया.
एसपी सिटी राधेश्याम राय ने बताया कि घटना की जानकारी उसके साथ में आए जीवन और अंकित ने अंदर थाने में आकार दी. जिसके चलते पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन फानन में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वीहं, इस मामले में अस्पताल पहुंचे परिजनों का आरोप है कि युवक को चार दिन से थाने में बैठाया रखा है. उससे मिलने तक नहीं दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav बोले, भाजपाइयों ने सब बर्बाद कर दिया, इन्हें कुर्सी दे दो तो तोड़ देंगे