झांसी: समाजवादी पार्टी का वोट बैंक बढ़ाने और लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए यहां पार्टी कार्यकर्ता विशेष अभियान चलाने जा रहे हैं. इस अभियान का नाम है- 'अखिलेश रिवॉल्यूशन- अखिलेश के काम, जनता के नाम'. इस अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. इस अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता गांवों में जाएंगे.
वो गांवों में अखिलेश यादव सरकार के कार्यकाल में किये गए कामों की जानकारी लोगों को देंगे. पार्टी कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए घर-घर जाएंगे. समाजवादी पार्टियों का ये अभियान 14 नवंबर को शुरू होगा. यह अभियान 16 जिलों में शुरू होने जा रहा है. समाजवादी पार्टी के विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जोरदार तैयारी कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के नेता राहुल सक्सेना ने शनिवार को एक पंपलेट भी जारी किया. इस पंपलेट में प्रदेश में बतौर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए गए 23 कामों और झांसी में किए गए 18 कामों का जिक्र है.
राहुल सक्सेना ने बताया कि पार्टी के घोषणा पत्र में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने, किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने सहित 10 घोषणाएं हैं. अभियान का उद्घाटन 11 नवंबर को गणेश मंदिर में पूजन करके किया गया था. वीरांगना लक्ष्मीबाई और बाल गंगाधर के विवाह का साक्षी रहा यह मंदिर, समाजवादी पार्टी एवं अखिलेश यादव की जीत का साक्षी बनेगा.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले झांसी की बबीना विधानसभा से अभियान की शुरुआत होगी. सपा कार्यकर्ता गांवों में जाकर लोगों के साथ संवाद करेंगे और उनको बताएंगे कि जब अखिलेश यादव सीएम थे, तब उन्होंने कौन से काम किए थे. इस अभियान के दौरान लोगों के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा. राहुल सक्सेना ने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता रोज करीब 10 किलोमीटर पैदल चलेंगे.
ये भी पढ़ें- नया विश्वविद्यालय आजमगढ़ को आर्यमगढ़ में बदल देगा: सीएम योगी आदित्यनाथ
बबीना के साथ ही मऊरानीपुर, गरौठा, झांसी विधानसभा में भी अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. अभी झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, महोबा, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, फर्रुखाबाद, मिर्जापुर और सोनभद्र में ये अभियान 14 नवंबर से शुरू होगा. दूसरे चरण में दूसरे जिलों में भी इस अभियान का विस्तार किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप