ETV Bharat / state

झांसी लॉकडाउन: गांव की सुरक्षा के लिए महिलाएं दे रहीं पहरा

यूपी के झांसी में महिलाओं ने कोरोना से सुरक्षा का एक शानदार नमूना पेश किया है. सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लहर गिर्द गांव में महिलाएं डंडा लेकर पहरेदारी कर रही हैं. साथ ही उन्होंने बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

गांव की सुरक्षा के लिए महिलाएं दे रहीं पहरा
गांव की सुरक्षा के लिए महिलाएं दे रहीं पहरा
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 9:56 AM IST

झांसी: 14 अप्रैल को 21 दिन का लॉकडाउन खत्म होने वाला है. इसको आगे बढ़ाया जाए या नहीं इसे लेकर अलग-अलग पक्ष सामने आ रहे हैं. वहीं झांसी में लॉकडाउन का शानदार नमूना देखने को मिला. सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लहर गिर्द गांव में महिलाएं डंडा लेकर पहरेदारी कर रही हैं. साथ ही उन्होंने बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है. वहीं डीएम आंद्रे वामसी लोगों को खाना बांटने आईटीआई स्थित झुग्गी झोपड़ी पहुंचे.

गांव की सुरक्षा के लिए महिलाएं दे रहीं पहरा
गांव की सुरक्षा के लिए महिलाएं दे रहीं पहरा
महिलाएं कर रहीं पहरेदारीसीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लहर गिर्द गांव में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसके लिए महिलाओं ने 5 समूह बनाए हैं. महिलाएं अपने हाथों में डंडा लेकर 3-3 घंटे की पहरेदारी करती हैं. सिर्फ गांव वालों को ही प्रवेश की इजाजत है, बाकी लोगों को बाहर का रास्ता दिखा देती हैं.
डीएम  ने गरीबों को खाना बांटा
डीएम ने गरीबों को खाना बांटा
डीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग का कराया पालन जिला प्रशासन के पास लगातार शिकायतें जा रही थी कि खाना बांटने को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके बाद डीएम आंद्रे वामसी ने खुद अपने हाथ में कमान संभाली और लोगों को खाना बांटने आईटीआई स्थित झुग्गी झोपड़ी पहुंचे. उन्होंने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन लगाकर बैठाया. इसके बाद सरकारी कर्मचारियों और कोरोना वॉरियर्स ने बिस्किट और खाने के पैकेट दिए.

झांसी: 14 अप्रैल को 21 दिन का लॉकडाउन खत्म होने वाला है. इसको आगे बढ़ाया जाए या नहीं इसे लेकर अलग-अलग पक्ष सामने आ रहे हैं. वहीं झांसी में लॉकडाउन का शानदार नमूना देखने को मिला. सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लहर गिर्द गांव में महिलाएं डंडा लेकर पहरेदारी कर रही हैं. साथ ही उन्होंने बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है. वहीं डीएम आंद्रे वामसी लोगों को खाना बांटने आईटीआई स्थित झुग्गी झोपड़ी पहुंचे.

गांव की सुरक्षा के लिए महिलाएं दे रहीं पहरा
गांव की सुरक्षा के लिए महिलाएं दे रहीं पहरा
महिलाएं कर रहीं पहरेदारीसीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लहर गिर्द गांव में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसके लिए महिलाओं ने 5 समूह बनाए हैं. महिलाएं अपने हाथों में डंडा लेकर 3-3 घंटे की पहरेदारी करती हैं. सिर्फ गांव वालों को ही प्रवेश की इजाजत है, बाकी लोगों को बाहर का रास्ता दिखा देती हैं.
डीएम  ने गरीबों को खाना बांटा
डीएम ने गरीबों को खाना बांटा
डीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग का कराया पालन जिला प्रशासन के पास लगातार शिकायतें जा रही थी कि खाना बांटने को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इसके बाद डीएम आंद्रे वामसी ने खुद अपने हाथ में कमान संभाली और लोगों को खाना बांटने आईटीआई स्थित झुग्गी झोपड़ी पहुंचे. उन्होंने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन लगाकर बैठाया. इसके बाद सरकारी कर्मचारियों और कोरोना वॉरियर्स ने बिस्किट और खाने के पैकेट दिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.