झांसीः जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट एक युवती को कार से टक्कर लग गई. महिला की बेटी ने कार चालक की सड़क पर थप्पड़ों से पिटाई कर दी. सड़क पर हो रही युवक की पिटाई को देखने के लिए राहगीरों का मजमा जमा हो गया. लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों में बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.
सड़क पार कर रही थी युवती
बताया जा रहा है कि एक युवती अपनी मां के साथ किसी काम से आई थी और सड़क पार कर रही थी. सड़क पार करने के दौरान एक कार से महिला को टक्कर लग गई. टक्कर लगने से नाराज महिला के साथ मौजूद बेटी ने कार चालक को कार रोककर बुरी तरह पीट दिया. चालक की पिटाई का वीडियो भी क्षेत्र में वायरल हो रहा है.
ये बोली पुलिस
एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कि एक महिला का कार से एक्सीडेंट हो गया था. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और इलाज चल रहा है. जिस महिला का एक्सीडेंट हुआ है, उसकी बेटी द्वारा कार चालक की पिटाई का भी मामला संज्ञान में आया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.