झांसी: जनपद के लहचूरा थाना क्षेत्र में सुखनई नदी में नहा रहा नरेंद्र डूबने लगा. नदी में नरेंद्र को डूबता देख उसकी मां ने छलांग लगा दी. बेटे को बचाने के दौरान मां की नदी में डूबकर मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक लहचूरा थाना क्षेत्र के खरका गांव की रहने वाली जसोदा बुधवार देर शाम अपने बेटे नरेंद्र के साथ गांव के पास से गुजर रही सुखनई नदी में नहाने गई थी. अचानक नरेंद्र गहरे पानी में डूबने लगा. बेटे को डूबता देख जसोदा ने नदी में छलांग लगा दी. जसोदा ने काफी मेहनत के बाद अपने बेटे को बचा लिया, लेकिन वह खुद नदी में डूब गई. जिससे उसकी मौत हो गई
नरेंद्र के चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जसोदा के शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.