झांसी: गेहूं खरीद की शुरुआत गुरुवार से झांसी मण्डल के तीनों जनपदों में शुरू हो चुकी है. झांसी, ललितपुर और जालौन जनपदों में गेहूं खरीद के लिए 163 केंद्र बनाए गए हैं. झांसी जनपद में 47, जलौन में 66 और ललितपुर में 50 खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद की शुरुआत हो चुकी है. इस बात के प्रयास किये जा रहे हैं कि गेहूं खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए और केंद्रों पर किसानों को किसी तरह की कठिनाई न हो.
झांसी मण्डल के तीनों जिलों में जितने खरीद केंद्र शुरू किए जाने थे, उतने नहीं हो सके हैं, क्योंकि प्रशासनिक स्तर पर इसमें कम सक्रियता दिखाई गई. संभागीय खाद्य नियंत्रक नरेंद्र कुमार के मुताबिक झांसी सम्भाग में वर्ष 2021-22 में खाद्य आयुक्त द्वारा 265 गेहूं क्रय केंद्र प्रस्तावित किये गए थे, लेकिन इसके सापेक्ष जिलाधिकारियों ने 163 क्रय केन्द्र ही अनुमोदित किये हैं. इससे स्पष्ट है कि 102 गेहूं क्रय केन्द्र कम अनुमोदित हुए हैं.
मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा का कहना है कि गेहूं खरीद केन्द्रों पर व्यवस्थाओं में कमी नहीं होनी चाहिये. झांसी मण्डल के जनपद झांसी, ललितपुर, जालौन में गेहूं खरीद केन्द्रों पर किसानों का शोषण नही होना चाहिए. झांसी मण्डल के 163 केन्द्रों पर गेहूं खरीद होगी, जिसके अन्तर्गत झांसी में 47, जालौन 66 और ललितपुर के 50 क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद की जाएगी. सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गए हैं कि खाद्य आयुक्त द्वारा प्रस्तावित क्रय केन्द्रों के अनुसार संख्या बढ़वाएं.