झांसी: जनपद के बड़ागांव थानाक्षेत्र के ग्राम पालर में सलीम नाम के चौकीदार की पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि सलीम आम के बाग की रखवाली करता था. गुरुवार सुबह उसका शव खून से लथपथ बरामद हुआ और उसके शरीर पर चोटों के कई निशान भी मिले हैं.
पालर गांव में अलख राय नाम के व्यक्ति का आम बगीचा था और 62 वर्षीय सलीम इस बाग की रखवाली का काम करता था. अनुमान है कि रात के समय किसी ने उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.
एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि रात के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या की है. इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना बड़ागांव में केस दर्ज कर लिया गया है. बड़ागांव थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं. सर्विलांस और स्थानीय लोगों से मिली सूचनाओं के आधार पर मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- महोबा: जमीन विवाद में दो लोगों की मौत