ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021 : झांसी में कल 753 मतदान केंद्रों पर पड़ेंगे वोट - पंचायत चुनाव 2021

झांसी में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता 15 अप्रैल को मतदान करेंगे. चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के कई पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने जा चुके हैं और विभिन्न पदों पर शेष उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

झांसी में पड़ेंगे 15 अप्रैल को वोट
झांसी में पड़ेंगे 15 अप्रैल को वोट
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 2:21 PM IST

झांसी: जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता 15 अप्रैल को मतदान करेंगे. प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के कई पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने जा चुके हैं और विभिन्न पदों पर उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी.

यह भी पढ़ें: झांसी के 9.73 लाख मतदाता 15 अप्रैल को करेंगे मतदान

ऐसे होगी मजिस्ट्रेटों की तैनाती

जिले में 753 मतदान केंद्र और 1676 मतदेय स्थल हैं. जिन पर 9,73,522 मतदाता वोट डालेंगे. मतदेय स्थलों में 226 संवेदनशील, 236 अति संवेदनशील और 91 अति संवेदनशील प्लस मतदेय स्थल चिह्नित किए गए हैं. जनपद में 8 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 56 जोनल मजिस्ट्रेट, 166 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 16 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट और 87 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य का यह है आंकड़ा

ग्राम प्रधान के 496 पदों में से एक पर निर्विरोध चुनाव हो गया है. ग्राम प्रधान के लिए 5650 नामांकन प्राप्त हुए थे. जिसमें से एक निर्विरोध चुना गया और 17 निरस्त किए गए. इस पद पर 4067 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. ग्राम पंचायत सदस्य के 6170 पदों में 3835 पदों पर निर्विरोध सदस्य चयनित हो गए हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के 6170 पदों के लिए 6456 नामांकन पत्र प्राप्त हुआ थे. इनमें 3835 को निर्विरोध चुना गया और अभी भी 1130 पद रिक्त है. ग्राम पंचायत सदस्य के 232 आवेदन निरस्त किए गए हैं. ग्राम पंचायत सदस्य पर 1434 उम्मीदवार चुनाव लड़ने के पात्र पाए गए हैं.

क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की यह है स्थिति

क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 599 पदों में से 34 पदों पर निर्विरोध चयनित हो गए हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य के 599 पदों के लिए 2641 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे. इनमें 34 निर्विरोध हुए जबकि 13 का पत्र निरस्त किया गया. आठ ब्लॉक में अब 2325 प्रत्याशी हैं. जिला पंचायत सदस्य के 24 पदों के लिए 367 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे और 264 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

ये हैं जिला पंचायत सदस्य की सीटें

जनपद में जिला पंचायत सदस्य की 24 सीटें हैं. जिनके नाम हैं पूंछ, साकिन, भरोसा, सिमरी, पहाड़ी बुजुर्ग, बघेरा, भोजला, फुटेरा बरुआसागर, रक्सा, राजापुर, खैलार, बबीना रूरल, सकरार, बंगरा धवा, देवरी सिंहपुरा, भदरवारा, स्यावरी, चुरारा, सिमरधा, मारकुआ, भसनेह, ककरबई, कुरैठा और बिलाटी. इन 24 सीटों में से दो ओबीसी महिला, चार ओबीसी, सात अनारक्षित, पांच अनुसूचित जाति, तीन महिला और तीन अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षित हैं.

क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के आठ पद

जनपद में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के आठ पद हैं. जिनका चुनाव जनता द्वारा चुने गए 599 क्षेत्र पंचायत सदस्य करेंगे. जनपद में आठ क्षेत्र पंचायत हैं बबीना, बड़ागांव, चिरगांव, मोंठ, गुरसराय, बामौर, मऊरानीपुर और बंगरा. आठ में से दो अनुसूचित जाति, दो अनारक्षित, एक ओबीसी महिला, एक ओबीसी, एक अनुसूचित जाति महिला और एक महिला के लिए आरक्षित है.

दलित और पिछड़ा वर्ग के मतदाता हैं निर्णायक

मतदाताओं की जातीय संख्या के लिहाज से बात करें तो सबसे अधिक संख्या दलित मतदाताओं की है. जो लगभग 2 लाख के करीब हैं. कुशवाहा मतदाताओं की संख्या लगभग 1.25 लाख के करीब है. यादव मतदाता 70 हजार के लगभग हैं. ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या लगभग 50 हजार और ठाकुर लगभग 40 हजार हैं. इनके अलावा लोधी, कोरी, बरार, कोरी, पाल आदि बिरादरियां भी अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी का असर दिखाती हैं.

झांसी: जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता 15 अप्रैल को मतदान करेंगे. प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के कई पदों पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने जा चुके हैं और विभिन्न पदों पर उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी.

यह भी पढ़ें: झांसी के 9.73 लाख मतदाता 15 अप्रैल को करेंगे मतदान

ऐसे होगी मजिस्ट्रेटों की तैनाती

जिले में 753 मतदान केंद्र और 1676 मतदेय स्थल हैं. जिन पर 9,73,522 मतदाता वोट डालेंगे. मतदेय स्थलों में 226 संवेदनशील, 236 अति संवेदनशील और 91 अति संवेदनशील प्लस मतदेय स्थल चिह्नित किए गए हैं. जनपद में 8 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 56 जोनल मजिस्ट्रेट, 166 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 16 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट और 87 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य का यह है आंकड़ा

ग्राम प्रधान के 496 पदों में से एक पर निर्विरोध चुनाव हो गया है. ग्राम प्रधान के लिए 5650 नामांकन प्राप्त हुए थे. जिसमें से एक निर्विरोध चुना गया और 17 निरस्त किए गए. इस पद पर 4067 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. ग्राम पंचायत सदस्य के 6170 पदों में 3835 पदों पर निर्विरोध सदस्य चयनित हो गए हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के 6170 पदों के लिए 6456 नामांकन पत्र प्राप्त हुआ थे. इनमें 3835 को निर्विरोध चुना गया और अभी भी 1130 पद रिक्त है. ग्राम पंचायत सदस्य के 232 आवेदन निरस्त किए गए हैं. ग्राम पंचायत सदस्य पर 1434 उम्मीदवार चुनाव लड़ने के पात्र पाए गए हैं.

क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की यह है स्थिति

क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 599 पदों में से 34 पदों पर निर्विरोध चयनित हो गए हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य के 599 पदों के लिए 2641 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे. इनमें 34 निर्विरोध हुए जबकि 13 का पत्र निरस्त किया गया. आठ ब्लॉक में अब 2325 प्रत्याशी हैं. जिला पंचायत सदस्य के 24 पदों के लिए 367 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे और 264 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

ये हैं जिला पंचायत सदस्य की सीटें

जनपद में जिला पंचायत सदस्य की 24 सीटें हैं. जिनके नाम हैं पूंछ, साकिन, भरोसा, सिमरी, पहाड़ी बुजुर्ग, बघेरा, भोजला, फुटेरा बरुआसागर, रक्सा, राजापुर, खैलार, बबीना रूरल, सकरार, बंगरा धवा, देवरी सिंहपुरा, भदरवारा, स्यावरी, चुरारा, सिमरधा, मारकुआ, भसनेह, ककरबई, कुरैठा और बिलाटी. इन 24 सीटों में से दो ओबीसी महिला, चार ओबीसी, सात अनारक्षित, पांच अनुसूचित जाति, तीन महिला और तीन अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षित हैं.

क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के आठ पद

जनपद में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के आठ पद हैं. जिनका चुनाव जनता द्वारा चुने गए 599 क्षेत्र पंचायत सदस्य करेंगे. जनपद में आठ क्षेत्र पंचायत हैं बबीना, बड़ागांव, चिरगांव, मोंठ, गुरसराय, बामौर, मऊरानीपुर और बंगरा. आठ में से दो अनुसूचित जाति, दो अनारक्षित, एक ओबीसी महिला, एक ओबीसी, एक अनुसूचित जाति महिला और एक महिला के लिए आरक्षित है.

दलित और पिछड़ा वर्ग के मतदाता हैं निर्णायक

मतदाताओं की जातीय संख्या के लिहाज से बात करें तो सबसे अधिक संख्या दलित मतदाताओं की है. जो लगभग 2 लाख के करीब हैं. कुशवाहा मतदाताओं की संख्या लगभग 1.25 लाख के करीब है. यादव मतदाता 70 हजार के लगभग हैं. ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या लगभग 50 हजार और ठाकुर लगभग 40 हजार हैं. इनके अलावा लोधी, कोरी, बरार, कोरी, पाल आदि बिरादरियां भी अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी का असर दिखाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.