ETV Bharat / state

सामूहिक विवाह टालने पर वर-वधु के परिजनों ने किया हंगामा - सामूहिक विवाह कार्यक्रम टला

यूपी के झांसी जिले में रविवार को कोरोना कर्फ्यू के कारण आयोजकों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को टाल दिया, जिसके बाद वर-वधु पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया.

दूल्हा-दुल्हन
दूल्हा-दुल्हन
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 7:14 PM IST

झांसीः कोरोना कर्फ्यू के कारण जिले के एक मंदिर में पूर्व निर्धारित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को अचानक आयोजकों ने रद्द कर दिया. दूसरी ओर जालौन जनपद के कोच क्षेत्र का वधु पक्ष और झांसी का रहने वाला वर पक्ष मंदिर पहुंच गया और रविवार के दिन ही शादी कराने की जिद करने लगे. इस बात को लेकर समिति के सदस्यों और वर-वधु के परिजनों में कहासुनी हो गई.

सामूहिक विवाह टालने पर हंगामा.

शादी कि लिए जमा किए थे 45 हजार
वर पक्ष के परिजन देवी सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से समिति के लोगों ने 45-45 हजार रुपये जमा करा लिए थे. न कोई सामान दिया न कोई व्यवस्था बनाई. कमेटी के लोगों ने कहा था कि समाज के सम्मेलन में सबके खाने-पीने की व्यवस्था रहेगी. हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है. हम इस बात की शिकायत करेंगे.

यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्थाओं का DM ने लिया जायजा, बोले-अस्पतालों के लिए पर्याप्त है ऑक्सीजन

कोरोना कर्फ्यू का बहाना
वाल्मीकि समाज उत्थान समिति झांसी के महामंत्री प्रमोद सिहोतिया ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि समिति ने सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया था. रविवार को कोरोना कर्फ्यू के कारण सम्मेलन स्थगित कर दिया गया. हमने जो भी सामान देने का वादा किया है, वह पूरा करेंगे. परिजन रविवार को ही शादी कराने की जिद पर अड़े थे. हमने कोरोना कर्फ्यू के कारण किसी और तिथि पर शादी कराने को कहा लेकिन वे तैयार नहीं हुए.

झांसीः कोरोना कर्फ्यू के कारण जिले के एक मंदिर में पूर्व निर्धारित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को अचानक आयोजकों ने रद्द कर दिया. दूसरी ओर जालौन जनपद के कोच क्षेत्र का वधु पक्ष और झांसी का रहने वाला वर पक्ष मंदिर पहुंच गया और रविवार के दिन ही शादी कराने की जिद करने लगे. इस बात को लेकर समिति के सदस्यों और वर-वधु के परिजनों में कहासुनी हो गई.

सामूहिक विवाह टालने पर हंगामा.

शादी कि लिए जमा किए थे 45 हजार
वर पक्ष के परिजन देवी सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से समिति के लोगों ने 45-45 हजार रुपये जमा करा लिए थे. न कोई सामान दिया न कोई व्यवस्था बनाई. कमेटी के लोगों ने कहा था कि समाज के सम्मेलन में सबके खाने-पीने की व्यवस्था रहेगी. हमारे साथ धोखाधड़ी हुई है. हम इस बात की शिकायत करेंगे.

यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन सप्लाई व्यवस्थाओं का DM ने लिया जायजा, बोले-अस्पतालों के लिए पर्याप्त है ऑक्सीजन

कोरोना कर्फ्यू का बहाना
वाल्मीकि समाज उत्थान समिति झांसी के महामंत्री प्रमोद सिहोतिया ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि समिति ने सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया था. रविवार को कोरोना कर्फ्यू के कारण सम्मेलन स्थगित कर दिया गया. हमने जो भी सामान देने का वादा किया है, वह पूरा करेंगे. परिजन रविवार को ही शादी कराने की जिद पर अड़े थे. हमने कोरोना कर्फ्यू के कारण किसी और तिथि पर शादी कराने को कहा लेकिन वे तैयार नहीं हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.