झांसी: दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर कार्यालय परिसर में कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे, लेकिन विधायक को पुलिस ने कार्यालय के गेट पर ही रोक दिया. विधायक को रोके जाने से नाराज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पुलिस ने की निगरानी
विधायक सर्किट हाउस से जनपद के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस में ही रोक दिया. इसके बाद विधायक और पुलिस अफसरों में काफी कहासुनी हुई. जब विधायक पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए तो निगरानी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल उनके पीछे लगा दिया गया. जिससे वे किसी सरकारी विद्यालय में प्रवेश न कर सकें.
'विकास के नाम पर जीरो है प्रदेश'
विधायक प्रकाश जरवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है. यहां गरीबों के लिए बिजली और पानी की फ्री व्यवस्था नहीं है. स्कूलों की स्थिति बदहाल है. गाजियाबाद में हुई घटना को उन्होंने सरकार की असफलता करार दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा राज्य विकास के मामले में जीरो है.