ETV Bharat / state

झांसी: लॉकडाउन से बेहाल मजदूर, गुड़गांव से महोबा पैदल जा रहा परिवार - परिवार समेत पैदल जा रहे मजदूर

देशव्यापी लॉकडाउन के बाद गुड़गांव और दिल्ली से मजदूरों का बुन्देलखण्ड की ओर पैदल वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. झांसी की सड़कों पर बड़ी संख्या में मजदूर अपने परिवार और बच्चों के साथ अपने घरों की ओर वापसी करते दिखाई दे रहे हैं.

गुड़गांव से महोबा पैदल जा रहा मजदूर परिवार
गुड़गांव से महोबा पैदल जा रहा मजदूर परिवार
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 6:23 PM IST

झांसी: लॉकडाउन के बीच लगातार मजदूरों का अपने घरों की ओर वापसी देखी जा रही है. इनमें से कुछ मजदूर महोबा जनपद के रहने वाले हैं, तो कुछ झांसी के मऊरानीपुर और अन्य हिस्सों के हैं, जो पैदल ही गुड़गांव से अपने घरों को रवाना हो गए हैं.

गुड़गांव से महोबा पैदल जा रहा मजदूर परिवार

करीब 530 किमी की दूरी तय कर गुड़गांव से झांसी पहुंचे राज मिस्त्री संदीप ने झांसी में बताया, कि उन्हें महोबा तक जाना है. काम बंद हो जाने के कारण वापस लौट रहे हैं. संदीप को झांसी से आगे महोबा तक जाना है और दूरी लगभग 140 किमी बाकी है. संदीप के साथ में गोद में बच्ची और साथ में पूरा परिवार मौजूद है. दिल्ली से लौट रहे चिरंजीव ने बताया कि उन्हें कुंवरपुर जाना है. आठ दिन पहले दिल्ली से चले थे. तो वहीं गुड़गांव से आई महिला ने बताया कि उन्हें महोबा से 25 किमी आगे जाना है.

झांसी में जगह-जगह सड़कों के किनारे थके हुए मजदूरों की भीड़ आराम करती दिखाई दे रही है. कई जगह जन संगठनों के लोग कोशिश कर रहे हैं, कि इन्हें कुछ खाने-पीने की सामग्री मिल जाये. झांसी में इलाइट चौराहे पर जमा ऐसे मजदूरों की भीड़ को खाने-पीने के सामान बंटवाये गए. प्रशासनिक अफसरों ने पुलिस को निर्देश दिए, कि इन्हें अपने घर तक पहुंचाने के लिए जो सम्भव हो, व्यवस्था कराई जाए.

इसे भी पढे़ं: भारत कोविड-19 ट्रैकर : 724 संक्रमित, 17 की मौत व 66 को अस्पताल से छुट्टी

झांसी: लॉकडाउन के बीच लगातार मजदूरों का अपने घरों की ओर वापसी देखी जा रही है. इनमें से कुछ मजदूर महोबा जनपद के रहने वाले हैं, तो कुछ झांसी के मऊरानीपुर और अन्य हिस्सों के हैं, जो पैदल ही गुड़गांव से अपने घरों को रवाना हो गए हैं.

गुड़गांव से महोबा पैदल जा रहा मजदूर परिवार

करीब 530 किमी की दूरी तय कर गुड़गांव से झांसी पहुंचे राज मिस्त्री संदीप ने झांसी में बताया, कि उन्हें महोबा तक जाना है. काम बंद हो जाने के कारण वापस लौट रहे हैं. संदीप को झांसी से आगे महोबा तक जाना है और दूरी लगभग 140 किमी बाकी है. संदीप के साथ में गोद में बच्ची और साथ में पूरा परिवार मौजूद है. दिल्ली से लौट रहे चिरंजीव ने बताया कि उन्हें कुंवरपुर जाना है. आठ दिन पहले दिल्ली से चले थे. तो वहीं गुड़गांव से आई महिला ने बताया कि उन्हें महोबा से 25 किमी आगे जाना है.

झांसी में जगह-जगह सड़कों के किनारे थके हुए मजदूरों की भीड़ आराम करती दिखाई दे रही है. कई जगह जन संगठनों के लोग कोशिश कर रहे हैं, कि इन्हें कुछ खाने-पीने की सामग्री मिल जाये. झांसी में इलाइट चौराहे पर जमा ऐसे मजदूरों की भीड़ को खाने-पीने के सामान बंटवाये गए. प्रशासनिक अफसरों ने पुलिस को निर्देश दिए, कि इन्हें अपने घर तक पहुंचाने के लिए जो सम्भव हो, व्यवस्था कराई जाए.

इसे भी पढे़ं: भारत कोविड-19 ट्रैकर : 724 संक्रमित, 17 की मौत व 66 को अस्पताल से छुट्टी

Last Updated : Mar 27, 2020, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.