झांसी: जनपद के टहरौली थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और चिरगांव थाने में तैनात उसके बैचमेट सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों पर आरोप है कि इन्होंने पद और वर्दी का दुरुपयोग कर एक ट्रक चालक और उसके मालिक को प्रताड़ित किया. साथ ही उससे रुपये वसूलने की भी कोशिश की. पुलिस अफसरों ने इस हरकत को विभाग की छवि धूमिल करने वाला काम बताते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया है.
ट्रक मालिक से दारोगा ने की बदसलूकी
बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार टहरौली थाने में तैनात है. उसने अपनी कार किसी परिचित को दी थी, जिसका चिरगांव थाना क्षेत्र में किसी ट्रक से टक्कर हो गया. इसके बाद रोहित ने चिरगांव थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर पंकज की मदद से ट्रक चालक को चिरगांव थाने में बिठा लिया और ट्रक भी खड़ा करा लिया. आरोप है कि ट्रक मालिक और चालक से बदसलूकी करते हुए कार मरम्मत के नाम पर रुपये की मांग की गई.
इसे भी पढ़ें-दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड
सीओ मोठ प्रदीप कुमार के मुताबिक टहरौली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रोहित ने 11 मई को किसी परिचित को अपनी कार दे रखी थी, जिसकी किसी ट्रक से टक्कर हो गई थी. इस बात पर बहस हुई. इसके बाद रोहित ने अपने बैचमेट पंकज को बुलाकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया. ड्राइवर और मालिक के साथ अभद्रता की गई और गाड़ी बनवाने के एवज में पैसे की मांग की गई. इससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है. दोनों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.