बांदा: घटना बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र के धौषण गांव की है. जहां मंगलवार को तालाब में नहाने गए दो बच्चे अतुल और समीर की तालाब में डूबकर मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.
क्या है पूरा मामलाः
- मंगलवार को गांव के बाहर धाऊ तालाब में दोनों बच्चे नहाने गए थे.
- नहाते वक्त दोनों गहरे पानी में चले गए और उसमें डूब गए.
- वहीं तालाब में एक अन्य बच्ची नहा रही थी,दोनों बच्चों को तालाब में डूबते देख गांव वालों को इसकी जानकारी दी.
- मौके पर पहुंचकर गांव वाले ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला.
- आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
तिंदवारी थाना क्षेत्र के गांव धौसण गांव में दो बच्चों के तालाब में डूबने की जानकारी मिली थी .जिसमें दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
-लाल भरत कुमार पाल, एएसपी