ETV Bharat / state

बांध में दो भाइयों की डूबने से मौत, शव बरामद - रक्सा थाना झांसी

झांसी में दो भाइयों की खपरार बांध (Khaparar Dam Jhansi) में डूबने से मौत (Brothers drown In dam) हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार को दोनों के शव बरामद किए हैं.

Etv Bharat
खपरार बांध
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 5:35 PM IST

झांसी: रक्सा थाना क्षेत्र के खपरार बांध (Khaparar Dam Jhansi) में बुधवार को डूबने से दो भाइयों (Brothers drown In dam) की मौत हो गई. दोनों भाई अपने फूफा के साथ खेत पर गए थे. वहीं से वे पास में ही बने एक बांध को देखने चले गए. जहां दोनों डूब गए. पुलिस ने गुरुवार की सुबह दोनों के शवों को बरामद किए हैं.

सिजवाहा गांव निवासी भारती अपने 4 बच्चों के साथ रहती है. वह अपने दो बेटे विजय (11) और रोहित (09) के साथ अपने जीजा बाबूलाल से मिलने रक्सा के हेबदा मजरा आई थी. बुधवार को बाबूलाल खेत पर गया था. उसके साथ विजय और रोहित भी खेत पर गए. खेत से थोड़ी दूर पर स्थित खपरार बांध है. दोपहर को बाबूलाल खाना लेने के लिए घर आ गया. उधर, बच्चे खेलते-खेलते बांध को देखने के लिए चले गए. वहां मछुआरों ने अंदर जाने के लिए कई ट्यूब रखे थे. उसी ट्यूब के जरिए वे बांध में गए और डूब गए.

वहीं, जब फूफा बाबूलाल घर से खाना लेकर खेत पर पहुंचा तो दोनों बच्चे खेत से गायब थे. उसने दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी. कई घंटे तक जब दोनों बच्चों का पता नहीं चला तब उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी. देर शाम दोनों बच्चों की चप्पलें बांध के बाहर पड़ी मिली. जिसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों को बांध में ढूंढना शुरू किया. गुरुवार की सुबह पुलिस ने दोनों बच्चों के शव बांध से बरामद किए. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: मौत का Live वीडियो: झांसी की बेतवा नदी में डूबे 5 बच्चे, दो की मौत

झांसी: रक्सा थाना क्षेत्र के खपरार बांध (Khaparar Dam Jhansi) में बुधवार को डूबने से दो भाइयों (Brothers drown In dam) की मौत हो गई. दोनों भाई अपने फूफा के साथ खेत पर गए थे. वहीं से वे पास में ही बने एक बांध को देखने चले गए. जहां दोनों डूब गए. पुलिस ने गुरुवार की सुबह दोनों के शवों को बरामद किए हैं.

सिजवाहा गांव निवासी भारती अपने 4 बच्चों के साथ रहती है. वह अपने दो बेटे विजय (11) और रोहित (09) के साथ अपने जीजा बाबूलाल से मिलने रक्सा के हेबदा मजरा आई थी. बुधवार को बाबूलाल खेत पर गया था. उसके साथ विजय और रोहित भी खेत पर गए. खेत से थोड़ी दूर पर स्थित खपरार बांध है. दोपहर को बाबूलाल खाना लेने के लिए घर आ गया. उधर, बच्चे खेलते-खेलते बांध को देखने के लिए चले गए. वहां मछुआरों ने अंदर जाने के लिए कई ट्यूब रखे थे. उसी ट्यूब के जरिए वे बांध में गए और डूब गए.

वहीं, जब फूफा बाबूलाल घर से खाना लेकर खेत पर पहुंचा तो दोनों बच्चे खेत से गायब थे. उसने दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी. कई घंटे तक जब दोनों बच्चों का पता नहीं चला तब उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी. देर शाम दोनों बच्चों की चप्पलें बांध के बाहर पड़ी मिली. जिसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों को बांध में ढूंढना शुरू किया. गुरुवार की सुबह पुलिस ने दोनों बच्चों के शव बांध से बरामद किए. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: मौत का Live वीडियो: झांसी की बेतवा नदी में डूबे 5 बच्चे, दो की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.