ETV Bharat / state

झांसी: 23 फरवरी को होगा 'ट्राई स्टार रन' का आयोजन, कई शहरों से जुटेंगे प्रतिभागी - ओपन मैराथन

झांसी में 23 फरवरी को ट्राई स्टार रन का आयोजन किया जा रहा है. यह ओपन कैटेगरी मैराथन है, जिसमें 14 साल से लेकर सीनियर सिटीजन तक हिस्सा सकते हैं.

etvbharat
ट्राई स्टार रन के संयोजक
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 9:49 AM IST

झांसीः 'फिट इंडिया और खेलो इंडिया' अभियान से प्रेरित होकर झांसी में हॉफ मैराथन ट्राई स्टार रन 23 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. इस दौड़ में झांसी के अलावा बाहर के कई शहरों से आए प्रतिभागी भी शामिल होंगे. यह ओपन कैटेगरी मैराथन है, जिसमें 14 साल से लेकर सीनियर सिटीजन तक हिस्सा सकते हैं.

जानकारी देते ट्राई स्टार रन के संयोजक.
ट्राई स्टार रन के नाम से शुरू हो रहे इस आयोजन में दौड़ की तीन श्रेणियां होंगी. इसमें पांच किमी, 10 किमी और हॉफ मैराथन की श्रेणियां हैं. यह दौड़ राजगढ़ एसएस फार्म से शुरू होगी. यहां एक ट्रैक निकाला गया है, जो पांच किमी का लूप है उसका रास्ता इस तरह निकाला गया है कि जहां ट्रैफिक की कोई समस्या न हो. आयोजकों के मुताबिक इसमें झांसी के बाहर से भी प्रतिभागी हिस्सा लेने आ रहे हैं.

ट्राई स्टार रन के संयोजक नवनीत सिंह के मुताबिक झांसी के धावकों को बाहरी धावकों के साथ प्रतिस्पर्धा का मंच देने और खेलों के प्रति रुझान पैदा करना इस आयोजन का मकसद है. झांसी में कई सीनियर धावक हैं, जिन्हें इस रन में आमंत्रित किया गया है. जिससे अन्य लोग भी दौड़ में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित होंगे. कैंट में तैनात ट्रायथलान खिलाड़ी लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुंतल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. झांसी एथलेटिक्स एसोसिएशन भी इस आयोजन में मदद कर रहा है.

यह ओपन कैटेगरी मैराथन है, जिसमें 14 साल से लेकर सीनियर सिटीजन तक हिस्सा लेंगे. झांसी में कई सीनियर धावक हैं, जिन्हें इस रन में आमंत्रित किया गया है. इससे अन्य लोग भी दौड़ में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित होंगे. कैंट में तैनात ट्रायथलान खिलाड़ी लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुंतल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. झांसी एथलेटिक्स एसोसिएशन भी इस आयोजन में मदद कर रहा है.
-नवनीत सिंह, ट्राई स्टार रन के संयोजक

इसे भी पढे़ं-लखनऊ: कांग्रेस ने किया 6 विधान परिषद प्रत्याशियों के नाम का एलान

झांसीः 'फिट इंडिया और खेलो इंडिया' अभियान से प्रेरित होकर झांसी में हॉफ मैराथन ट्राई स्टार रन 23 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है. इस दौड़ में झांसी के अलावा बाहर के कई शहरों से आए प्रतिभागी भी शामिल होंगे. यह ओपन कैटेगरी मैराथन है, जिसमें 14 साल से लेकर सीनियर सिटीजन तक हिस्सा सकते हैं.

जानकारी देते ट्राई स्टार रन के संयोजक.
ट्राई स्टार रन के नाम से शुरू हो रहे इस आयोजन में दौड़ की तीन श्रेणियां होंगी. इसमें पांच किमी, 10 किमी और हॉफ मैराथन की श्रेणियां हैं. यह दौड़ राजगढ़ एसएस फार्म से शुरू होगी. यहां एक ट्रैक निकाला गया है, जो पांच किमी का लूप है उसका रास्ता इस तरह निकाला गया है कि जहां ट्रैफिक की कोई समस्या न हो. आयोजकों के मुताबिक इसमें झांसी के बाहर से भी प्रतिभागी हिस्सा लेने आ रहे हैं.

ट्राई स्टार रन के संयोजक नवनीत सिंह के मुताबिक झांसी के धावकों को बाहरी धावकों के साथ प्रतिस्पर्धा का मंच देने और खेलों के प्रति रुझान पैदा करना इस आयोजन का मकसद है. झांसी में कई सीनियर धावक हैं, जिन्हें इस रन में आमंत्रित किया गया है. जिससे अन्य लोग भी दौड़ में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित होंगे. कैंट में तैनात ट्रायथलान खिलाड़ी लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुंतल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. झांसी एथलेटिक्स एसोसिएशन भी इस आयोजन में मदद कर रहा है.

यह ओपन कैटेगरी मैराथन है, जिसमें 14 साल से लेकर सीनियर सिटीजन तक हिस्सा लेंगे. झांसी में कई सीनियर धावक हैं, जिन्हें इस रन में आमंत्रित किया गया है. इससे अन्य लोग भी दौड़ में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित होंगे. कैंट में तैनात ट्रायथलान खिलाड़ी लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुंतल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. झांसी एथलेटिक्स एसोसिएशन भी इस आयोजन में मदद कर रहा है.
-नवनीत सिंह, ट्राई स्टार रन के संयोजक

इसे भी पढे़ं-लखनऊ: कांग्रेस ने किया 6 विधान परिषद प्रत्याशियों के नाम का एलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.