झांसी: गुरुवार को मऊरानीपुर में एक गांव के तालाब में एक कंकाल मिलने पर हड़कंप मच गया. आनन फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तालाब में मिला कंकाल लगभग 3 महीने पुराना बताया जा रहा है.
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुढ़िया में सड़क किनारे बने तालाब में ग्रामीणों ने गुरुवार की देर शाम मानव कंकाल को देखा. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को दी. ग्राम प्रधान ने झांसी में मानव कंकाल (human skeleton in jhansi) मिलने की सूचना कोतवाली प्रभारी को दी. कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि तालाब में मिले मानव कंकाल युवक का है. उसकी पहचान अभी नहीं हो पायी है. मानव कंकाल तीन महीने पुराना लग रहा है.
तालाब में मिला कंकाल कई सारे सवाल खड़े करता है. इस रास्ते से रोज़ बड़ी संख्या में लोग गुज़रते हैं. इसके बावजूद किसी को भी लाश की भनक कैसै नहीं लगी. तालाब में मिला मानव कंकाल लगभग चार माह पुराना बताया दा रहा. इसके बारे में अभी तक ग्रामीणों और आस पास के किसानों भनक कैसे नहीं लगी. आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने यहां पर मानव कंकाल यहां पर फेंका. पुलिस इन सभी उलझी गुत्थियों को सुलझाने की कोशिश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले (three month old human skeleton in jhansi) का खुलासा होगा.
ये भी पढ़ें- मियां-बीवी ने 9 पिल्लों को पानी में डुबोकर मार डाला, फिर मचा हाहाकार