ETV Bharat / state

तीन साल पुराने हत्याकांड में 3 गिरफ्तार, ऐसे की थी हैवानियत - तीन साल पुराना हत्याकांड

झांसी जिले में पुलिस ने तीन साल पुराने हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन साल पहले हुए हत्याकांड के सभी आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. पुलिस फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार
हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 7:27 PM IST

झांसी: जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जघन्य हत्याकांड से जुड़े एक मामले में गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले से जुड़े एक आरोपी को बुधवार को भी गिरफ्तार किया था. तीन साल पहले हुए हत्याकांड के सभी आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. अब पुलिस इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

2018 में 14 लोगों ने मिलकर की थी हत्या
रक्सा थाना क्षेत्र पुलिस ने बताया कि गुरुवार को आरोपी जबर सिंह और योगेश की गिरफ्तारी हुई. बुधवार को एक अन्य आरोपी लखपत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था. रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरा में वर्ष 2018 में 14 लोगों ने मिलकर युवक संजीव यादव की हत्या कर दी थी. आरोपियों ने क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए शव को पूरे गांव में घुमाया था.

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले के सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में आठ अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है. तीन अभियुक्तों को अभी गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.

झांसी: जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जघन्य हत्याकांड से जुड़े एक मामले में गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले से जुड़े एक आरोपी को बुधवार को भी गिरफ्तार किया था. तीन साल पहले हुए हत्याकांड के सभी आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. अब पुलिस इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

2018 में 14 लोगों ने मिलकर की थी हत्या
रक्सा थाना क्षेत्र पुलिस ने बताया कि गुरुवार को आरोपी जबर सिंह और योगेश की गिरफ्तारी हुई. बुधवार को एक अन्य आरोपी लखपत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था. रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरा में वर्ष 2018 में 14 लोगों ने मिलकर युवक संजीव यादव की हत्या कर दी थी. आरोपियों ने क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए शव को पूरे गांव में घुमाया था.

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले के सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में आठ अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है. तीन अभियुक्तों को अभी गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.