ETV Bharat / state

झांसी: जर्मनी से आई टीम ने 'जल संरक्षण' को लेकर किया प्रेरित

भारत दौरे पर आए जर्मनी के 10 सदस्यीय दल ने झांसी जिले के मानपुर गांव में स्थानीय समुदाय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां दल ने जल संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया.

जर्मनी से आए दल ने जल संरक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक.
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 2:34 PM IST

झांसी: भारत दौरे पर आया जर्मनी का 10 सदस्यीय दल आज जिले के मानपुर गांव पहुंचा. यहां स्थानीय समुदाय के एक कार्यक्रम में दल के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस दौरान दल ने यूरोप और भारत में जल संरक्षण के मुद्दे को लेकर लोगों से बात की.

जर्मनी से आए दल ने जल संरक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक.

जल संरक्षण पर गीत गाकर की अपील
इससे पहले रविवार को दल ने झांसी के वीरांगना होटल में जल सहेली सम्मेलन में हिस्सा लिया था. इस दौरान वाटर बैंड पर जल संरक्षण से जुड़े गीत गाकर लोगों को पानी बचाने की मुहिम में शामिल होने की अपील की.

जल संरक्षण पर अध्ययन कर रहा है यह दल
'वीवा कॉन एग्वा' नाम का ये दल बुन्देलखण्ड के 'जल जन जोड़ो' अभियान के तहत जल संरक्षण के प्रयासों का अध्ययन कर रहा हैं. इस दल में क्रीटो, एना, वेले, कार्ला, डेविड, पेडरो, जूलिनो, लेनी, लिली और कीनो शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:- रामपुर: आजम खां पर मकानों के फर्जी आवंटन पत्र बांटने का आरोप, डीएम से शिकायत

हमारी संस्था इस बात के लिए संघर्ष कर रही है कि सबको गुणवत्तापूर्ण पानी मिले. हम भारत में 'जल जन जोड़ो 'अभियान के तहत चल रहे कामों को समझने आए हैं. हम संगीत के माध्यम से जल संरक्षण से जुड़े सन्देश देने की कोशिश करते हैं.
-कीनो, जर्मन दल के सदस्य

जर्मनी, यूरोप और भारत पानी से सम्बंधित समस्या का सामना कर रहे हैं. जिस पर काम करना बहुत जरूरी है.
-एना, जर्मन दल की सदस्य

जर्मनी से आए दल के सदस्य झांसी और ललितपुर के चार गांव का भ्रमण करेंगे. मध्य प्रदेश के खजुराहो, टीकमगढ़ और छतरपुर भी जाएंगे. इसके बाद छह सितम्बर को इस दल का आईआईटी बीएचयू के विद्यार्थियों के साथ संवाद का एक कार्यक्रम है. यह दल भारत में जल संरक्षण के बारे में जानकारी जुटा रहा है.
-संजय सिंह, राष्ट्रीय संयोजक, 'जल जन जोड़ो' अभियान

झांसी: भारत दौरे पर आया जर्मनी का 10 सदस्यीय दल आज जिले के मानपुर गांव पहुंचा. यहां स्थानीय समुदाय के एक कार्यक्रम में दल के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस दौरान दल ने यूरोप और भारत में जल संरक्षण के मुद्दे को लेकर लोगों से बात की.

जर्मनी से आए दल ने जल संरक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक.

जल संरक्षण पर गीत गाकर की अपील
इससे पहले रविवार को दल ने झांसी के वीरांगना होटल में जल सहेली सम्मेलन में हिस्सा लिया था. इस दौरान वाटर बैंड पर जल संरक्षण से जुड़े गीत गाकर लोगों को पानी बचाने की मुहिम में शामिल होने की अपील की.

जल संरक्षण पर अध्ययन कर रहा है यह दल
'वीवा कॉन एग्वा' नाम का ये दल बुन्देलखण्ड के 'जल जन जोड़ो' अभियान के तहत जल संरक्षण के प्रयासों का अध्ययन कर रहा हैं. इस दल में क्रीटो, एना, वेले, कार्ला, डेविड, पेडरो, जूलिनो, लेनी, लिली और कीनो शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:- रामपुर: आजम खां पर मकानों के फर्जी आवंटन पत्र बांटने का आरोप, डीएम से शिकायत

हमारी संस्था इस बात के लिए संघर्ष कर रही है कि सबको गुणवत्तापूर्ण पानी मिले. हम भारत में 'जल जन जोड़ो 'अभियान के तहत चल रहे कामों को समझने आए हैं. हम संगीत के माध्यम से जल संरक्षण से जुड़े सन्देश देने की कोशिश करते हैं.
-कीनो, जर्मन दल के सदस्य

जर्मनी, यूरोप और भारत पानी से सम्बंधित समस्या का सामना कर रहे हैं. जिस पर काम करना बहुत जरूरी है.
-एना, जर्मन दल की सदस्य

जर्मनी से आए दल के सदस्य झांसी और ललितपुर के चार गांव का भ्रमण करेंगे. मध्य प्रदेश के खजुराहो, टीकमगढ़ और छतरपुर भी जाएंगे. इसके बाद छह सितम्बर को इस दल का आईआईटी बीएचयू के विद्यार्थियों के साथ संवाद का एक कार्यक्रम है. यह दल भारत में जल संरक्षण के बारे में जानकारी जुटा रहा है.
-संजय सिंह, राष्ट्रीय संयोजक, 'जल जन जोड़ो' अभियान

Intro:झांसी. जल संरक्षण यूरोप और भारत में प्रमुख मुद्दा है। यह बात जर्मनी से आये दस सदस्यीय दल के लोगों ने यहां स्थानीय समुदाय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान कहा। जर्मनी का यह दल 31 अगस्त से भारत के दौरे पर है और इस दौरान उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के कई हिस्सों का दौरा करने के बाद 6 सितम्बर को आईआईटी बीएचयू में विद्यार्थियों से जल संरक्षण पर संवाद कार्यक्रम करेगा।

Body:वाटर बैंड पर जल संरक्षण के गीत

झांसी में सोमवार को इस दल ने मानपुर गांव का दौरा किया और इसके बाद ललितपुर के लिए रवाना हो गए। इससे पहले रविवार को झांसी के वीरांगना होटल में जल सहेली सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान वीवा कॉन एग्वा के सदस्यों ने वाटर बैंड पर जल संरक्षण से जुड़े गीत गाकर लोगों को पानी बचाने की मुहिम में शामिल होने की अपील की। दल के लोग बुन्देलखण्ड में समूह की मदद से जल संरक्षण के प्रयासों का अध्ययन कर रहे हैं। इस दल में क्रीटो, एना, वेले, कार्ला, डेविड, पेडरो, जूलिनो, लेनी, लिली और कीनो शामिल हैं।


सबको पानी उपलब्ध कराना है वैश्विक चुनौती

जर्मन दल के सदस्य कीनो ने कहा कि हमारी संस्था इस बात के लिए संघर्ष कर रही है कि सबको गुणवत्तापूर्ण पानी मिले। हम भारत में जल जन जोड़ो अभियान के तहत चल रहे कामों को समझने आये हैं। किस तरह समूह ने जल संरक्षण के लिए काम किया है, हम यह समझने आये हैं। संगीत के माध्यम से हम जल संरक्षण से जुड़े सन्देश देने की कोशिश करते हैं। दल की सदस्य एना ने कहा कि हम जर्मनी, यूरोप और भारत में पानी से सम्बंधित एक ही तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

Conclusion:आईआईटी के विद्यार्थियों से संवाद

जल जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने कहा कि दल के सदस्य झांसी और ललितपुर के चार गांव का भ्रमण करेंगे। मध्य प्रदेश के खजुराहो, टीकमगढ़ और छतरपुर जाएंगे। इसके बाद 6 सितम्बर को इस दल का आईआईटी बीएचयू के विद्यार्थियों के साथ संवाद का एक कार्यक्रम है। यह दल भारत में जल संरक्षण के कामों के बारे में जानकारी जुटा रहा है।

बाइट - कीनो - जर्मन दल के सदस्य
बाइट - एना - जर्मन दल की सदस्य
बाइट - संजय सिंह - राष्ट्रीय संयोजक, जल जन जोड़ो अभियान

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.