ETV Bharat / state

झांसी में सड़क हादसे में छात्र नेता की मौत, जानें कैसे घटी घटना

etv bharat
झांसी: सड़क हादसे में छात्र नेता की मौत
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 5:41 PM IST

15:54 April 10

सड़क हादसे में छात्र नेता की मौत

झांसी: झांसी में सड़क हादसे में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में समाजवादी छात्रसभा के पूर्व अध्यक्ष अजय यादव की मौत हो गई. बिजौली गांव के पास वह नौकर के साथ धर्मकांटा पर भूसा खरीद रहे थे. तभी तेज गति से आ रहे कैंटर ने दोनों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कैंटर का ड्राइवर कैंटर लेकर भाग गया. नौकर गंभीर रूप से घायल है. उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

झांसी के खैलार गांव निवासी अजय यादव (26) पुत्र अमोल यादव बैंग्लोेर में कम्पटीशन की तैयारी कर रहे थे. साथ में बिजनेस भी देखते थे. वह बाइक से नौकर देवी प्रसाद (42) के साथ भूसा खरीदने के लिए बिजौली गांव आये थे. सड़क किनारे दोनों बाइक के पास खड़े थे. तभी एक वाहन को ओवरटेक करते समय कैंटर का संतुलन बिगड़ गया. अजय व देवी प्रसाद को टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ेंः सड़क हादसे में 2 की मौत, पांच घायल

हादसे में अजय की मौके पर मौत हो गई जबकि देवी प्रसाद को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. अजय ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मैथ से बीएससी की थी. वह 2017 में यूनिवर्सिटी में समाजवादी छात्रसभा इकाई के अध्यक्ष चुने गए थे. इनके पिता अमोल यादव बीएचईएल में ठेकेदारी का काम करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

15:54 April 10

सड़क हादसे में छात्र नेता की मौत

झांसी: झांसी में सड़क हादसे में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में समाजवादी छात्रसभा के पूर्व अध्यक्ष अजय यादव की मौत हो गई. बिजौली गांव के पास वह नौकर के साथ धर्मकांटा पर भूसा खरीद रहे थे. तभी तेज गति से आ रहे कैंटर ने दोनों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कैंटर का ड्राइवर कैंटर लेकर भाग गया. नौकर गंभीर रूप से घायल है. उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

झांसी के खैलार गांव निवासी अजय यादव (26) पुत्र अमोल यादव बैंग्लोेर में कम्पटीशन की तैयारी कर रहे थे. साथ में बिजनेस भी देखते थे. वह बाइक से नौकर देवी प्रसाद (42) के साथ भूसा खरीदने के लिए बिजौली गांव आये थे. सड़क किनारे दोनों बाइक के पास खड़े थे. तभी एक वाहन को ओवरटेक करते समय कैंटर का संतुलन बिगड़ गया. अजय व देवी प्रसाद को टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ेंः सड़क हादसे में 2 की मौत, पांच घायल

हादसे में अजय की मौके पर मौत हो गई जबकि देवी प्रसाद को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. अजय ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मैथ से बीएससी की थी. वह 2017 में यूनिवर्सिटी में समाजवादी छात्रसभा इकाई के अध्यक्ष चुने गए थे. इनके पिता अमोल यादव बीएचईएल में ठेकेदारी का काम करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 10, 2022, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.