ETV Bharat / state

झांसी: बच्चे को आवारा गोवंश ने बुरी तरह किया जख्मी, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो - आवारा गोवंश

यूपी के झांसी से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक गोवंश रास्ते से गुजर रहे एक बच्चे पर हमला कर बुरी तरह से घायल करते दिख रहा है. यह पूरी घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

etv bharat
गोवंश ने किया बच्चे पर हमला.
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 9:38 PM IST

झांसीः स्मार्ट सिटी झांसी में गोवंशों के आतंक का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. नगर निगम क्षेत्र के उन्नाव गेट भीतर स्थित परिषदीय स्कूल के पास एक आवारा गोवंश ने बच्चे को बुरी तरह से घायल कर दिया. हमले का खौफनाक वीडियो सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

परिषदीय विद्यालय के निकट की घटना
स्थानीय लोगों का कहना है कि मेवातीपुरा का रहने वाला अयान किसी काम से शुक्रवार को बाजार में गया था. यहां परिषदीय विद्यालय के पास आवारा गोवंश ने उस पर हमला कर दिया. जब स्थानीय लोगों ने डंडे से हमला कर गोवंश को भगाने की कोशिश की, तब भी उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली.

गोवंश ने किया बच्चे पर हमला.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
स्थानीय लोगों के द्वारा गोवंश को रोकने की कोशिश के बाद भी उसने दोबारा बच्चे पर हमला किया. इससे बच्चा बेहोश हो गया. बेहोशी की हालत में उसे बचाकर स्थानीय लोग एक घर में ले गए. गोवंशों को भगाने के बाद घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें- कन्नौज: सड़क हादसे में एक की मौत, 6 घायल

मुश्किल से बची जान
घटना की प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय निवासी पुष्पा साहू ने बताया कि बच्चा रास्ते से जा रहा था. गोवंश ने उसके ऊपर हमला कर दिया. बच्चा उठकर भागना चाहा तो उसने फिर से पटक दिया. बच्चे को किसी तरह बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया.

आंदोलन का एलान
स्थानीय पार्षद सुलेमान मंसूरी कहते हैं कि यह घटना 14 फरवरी की है. बच्चा बुरी तरह जख्मी हुआ है. हम आवारा जानवरों की समस्या से कई बार नगर निगम को अवगत करा चुके हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है. यदि आवारा जानवरों पर अंकुश नहीं लगा तो हम स्थानीय जनता के साथ डीएम और कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे.

झांसीः स्मार्ट सिटी झांसी में गोवंशों के आतंक का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. नगर निगम क्षेत्र के उन्नाव गेट भीतर स्थित परिषदीय स्कूल के पास एक आवारा गोवंश ने बच्चे को बुरी तरह से घायल कर दिया. हमले का खौफनाक वीडियो सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

परिषदीय विद्यालय के निकट की घटना
स्थानीय लोगों का कहना है कि मेवातीपुरा का रहने वाला अयान किसी काम से शुक्रवार को बाजार में गया था. यहां परिषदीय विद्यालय के पास आवारा गोवंश ने उस पर हमला कर दिया. जब स्थानीय लोगों ने डंडे से हमला कर गोवंश को भगाने की कोशिश की, तब भी उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली.

गोवंश ने किया बच्चे पर हमला.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
स्थानीय लोगों के द्वारा गोवंश को रोकने की कोशिश के बाद भी उसने दोबारा बच्चे पर हमला किया. इससे बच्चा बेहोश हो गया. बेहोशी की हालत में उसे बचाकर स्थानीय लोग एक घर में ले गए. गोवंशों को भगाने के बाद घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें- कन्नौज: सड़क हादसे में एक की मौत, 6 घायल

मुश्किल से बची जान
घटना की प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय निवासी पुष्पा साहू ने बताया कि बच्चा रास्ते से जा रहा था. गोवंश ने उसके ऊपर हमला कर दिया. बच्चा उठकर भागना चाहा तो उसने फिर से पटक दिया. बच्चे को किसी तरह बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया.

आंदोलन का एलान
स्थानीय पार्षद सुलेमान मंसूरी कहते हैं कि यह घटना 14 फरवरी की है. बच्चा बुरी तरह जख्मी हुआ है. हम आवारा जानवरों की समस्या से कई बार नगर निगम को अवगत करा चुके हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है. यदि आवारा जानवरों पर अंकुश नहीं लगा तो हम स्थानीय जनता के साथ डीएम और कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.