झांसीः त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए झांसी से पुणे के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए रेलगाड़ी संख्या 04188 झांसी-पुणे साप्ताहिक विशेष और रेलगाड़ी संख्या 04187 पुणे-झांसी साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस गाड़ी के संचालन करने का निर्णय लिया है.
झांसी से पुणे जाने वाली रेलगाड़ी संख्या 04188 झांसी-पुणे साप्ताहिक विशेष ट्रेन दिनांक 30 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक संचालित होगी. यह ट्रेन झांसी से हर बुधवार को सुबह 10:20 बजे पर रवाना होगी. वापसी में पुणे से रेलगाड़ी संख्या 04187 पुणे-झांसी साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष दिनांक 31 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक हर गुरुवार को रवाना होकर झांसी पहुंचेगी.
संचालित होने की अवधि में यह ट्रेन 9-9 फेरे लेगी. इस विशेष रेलगाड़ी में कुल 15 कोच होंगे, जिनमें एसएलआरडी के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 6 कोच, स्लीपर श्रेणी के 4 कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 कोच और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच उपलब्ध रहेंगे. रास्ते में यह रेलगाड़ी झांसी, बबीना, ललितपुर, बीना, गंज बासोदा, विदिशा, भोपाल, इटारसी, हरदा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमदनगर और पुणे स्टेशनों पर ठहरेगी.