झांसी: जिले में शनिवार को पबजी खेलने से दिमागी संतुलन खो बैठे बेटे अंकित ने अपने बुजुर्ग मां-बाप की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इस हत्या की चर्चा आज मोहल्ले के लोग भी कर रहे है. जहां एक तरफ पुलिस ने हत्या करने वाले बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, एक दिन बीत जाने के बाद बहनों से बात करने पर कई चौकाने वाली बातें सामने आ रही है.
इसके बाद पिता लक्ष्मीप्रसाद को किसी ने सलाह दी कि अंकित को फोन से दूर कर दो. इसके बाद लक्ष्मीप्रसाद ने बेटे अंकित से फोन छीनकर अलमारी के लॉकअप में बंद कर दिया. इसके बाद कई दिनों तक अंकित अपने पिता से मोबाइल वापल देने के लिए झगड़ता रहा लेकिन बाद में उसने मोबाइल मांगना बंद कर दिया. नीलम ने आगे बताया कि पिछले काफी समय से उनका भाई अंकित घर में बैठकर लगातार टीवी देखा करता था जिसमें अंकित ज्यादातर क्राइम पर आधारित सीरियल और मारधाड़ वाली फिल्म ही देखता था.
टीवी का जब भी रिचार्ज खत्म हो जाता था, तो वह मछली की तरह तड़प उठता था. फिर पूरे घर को सिर पर उठा लेता था. अक्सर तोड़फोड़ भी शुरू कर देता था. इसलिए तुरंत कहीं से भी टीवी का रिचार्ज कराया जाता था. बाद में टीवी का रिचार्ज खत्म होने की तारीख का ध्यान परिजन रखने लगे.जिससे रिचार्ज खत्म होने से पहले ही करवा दिया करते थे.बड़ी बहन नीलम ने बताया कि शनिवार को ही पिताजी भाई अंकित को ग्वालियर इलाज के लिए ले जान वाले थे लेकिन उससे पहले ही ये घटना घट गई.
गौरतलब है, जिले में अंकित(24) ने अपने बुजुर्ग पिता लक्ष्मीप्रसाद (58) और मां विमला (55) की रोटी सेकने वाले तवे से जमकर पीट था. शनिवार सुबह को लक्ष्मीप्रसाद मृत अवस्था में और उनकी पत्नी विमला घायल अवस्था में घर के अंदर मिली थी. वहीं, अस्पताल जाते समय विमला ने भी दम तोड़ दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या करने वाले बेटे अंकित को घर से ही गिरफ्तार कर लिया था. अंकित को PUBG गेम खेलने और टीवी में क्राइम सीरियल देखने की लत थी.
यह भी पढ़ें: झांसी में डबल मर्डर, बेटे ने माता-पिता को उतारा मौत के घाट