ETV Bharat / state

गोंड शैली के चित्रों की एकल प्रदर्शनी का आयोजन - गोंड शैली की प्रदर्शनी

झांसी जिले के राजकीय संग्रहालय में ललित कला संस्थान की शिक्षिका और चित्रकार आरती वर्मा के चित्रों की एकल प्रदर्शनी लगाई गई. इस कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ कंचन जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं.

एकल प्रदर्शनी का राजकीय संग्रहालय में आयोजन
एकल प्रदर्शनी का राजकीय संग्रहालय में आयोजन
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 12:12 PM IST

झांसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान की शिक्षिका और चित्रकार आरती वर्मा के चित्रों की एकल प्रदर्शनी शुक्रवार को झांसी के राजकीय संग्रहालय में लगाई गई. आदिवासी लोक परंपरा पर आधारित गोंड शैली में तैयार इन चित्रों में कई तरह के नए प्रयोग किये गये हैं. प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ कंचन जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं.

गोंड शैली के चित्रों की एकल प्रदर्शनी का आयोजन
चित्रकार और कलाप्रेमी रहे मौजूदइस दौरान प्रदर्शनी के क्यूरेटर संजीव गुप्ता, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ सुनीता, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ सुरेश दुबे, वरिष्ठ चित्रकार कामिनी बघेल, किशन सोनी सहित बड़ी संख्या में चित्रकार और कला प्रेमी मौजूद रहे. प्रदर्शनी के दौरान कलाकृतियों से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया गया.
jhansi news
प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ कंचन जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं.
परंपराओं को सहेजने की कोशिशचित्रकार आरती वर्मा ने कहा कि मेरी सारी पेंटिंग्स गोंड शैली में हैं और इन पर एक्रेलिक कलर से काम किया गया है. इनमें कुछ नए विषय शामिल किए गए हैं. मैंने दशावतार बनाया है, जो अब तक इस शैली में नहीं बनी है. कोविड के दौरान भी इस शैली में मैने काफी पेंटिग बनाई है. पूरी कोशिश है कि इस शैली पर काम करें और जिस परंपरा को लोग भूलते जा रहे हैं, उसे बचाने की कोशिश हो.
jhansi news
गोंड शैली पर आधारित चित्रों की एकल प्रदर्शनी का राजकीय संग्रहालय में आयोजन
अन्य लोगों को प्रेरित करने पर बलराज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ कंचन जायसवाल ने कहा कि यह कला उन महिलाओं को भी सिखानी चाहिए जो अपने जीवन में आगे आकर कुछ करना चाहती हैं या इसको रोजगार का एक माध्यम बनाना चाहती हैं. दशावतार, कोविड और प्रकृति से जुड़े इनके चित्रों का कांसेप्ट और विजन अच्छा है. अन्य लोगों को भी इस ओर प्रेरित करना चाहिए.
jhansi news
आदिवासी लोक परंपरा पर आधारित गोंड शैली में तैयार इन चित्रों में कई तरह के नए प्रयोग किये गये हैं.

झांसी: बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान की शिक्षिका और चित्रकार आरती वर्मा के चित्रों की एकल प्रदर्शनी शुक्रवार को झांसी के राजकीय संग्रहालय में लगाई गई. आदिवासी लोक परंपरा पर आधारित गोंड शैली में तैयार इन चित्रों में कई तरह के नए प्रयोग किये गये हैं. प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ कंचन जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं.

गोंड शैली के चित्रों की एकल प्रदर्शनी का आयोजन
चित्रकार और कलाप्रेमी रहे मौजूदइस दौरान प्रदर्शनी के क्यूरेटर संजीव गुप्ता, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान की समन्वयक डॉ सुनीता, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ सुरेश दुबे, वरिष्ठ चित्रकार कामिनी बघेल, किशन सोनी सहित बड़ी संख्या में चित्रकार और कला प्रेमी मौजूद रहे. प्रदर्शनी के दौरान कलाकृतियों से संबंधित पुस्तिका का विमोचन किया गया.
jhansi news
प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ कंचन जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं.
परंपराओं को सहेजने की कोशिशचित्रकार आरती वर्मा ने कहा कि मेरी सारी पेंटिंग्स गोंड शैली में हैं और इन पर एक्रेलिक कलर से काम किया गया है. इनमें कुछ नए विषय शामिल किए गए हैं. मैंने दशावतार बनाया है, जो अब तक इस शैली में नहीं बनी है. कोविड के दौरान भी इस शैली में मैने काफी पेंटिग बनाई है. पूरी कोशिश है कि इस शैली पर काम करें और जिस परंपरा को लोग भूलते जा रहे हैं, उसे बचाने की कोशिश हो.
jhansi news
गोंड शैली पर आधारित चित्रों की एकल प्रदर्शनी का राजकीय संग्रहालय में आयोजन
अन्य लोगों को प्रेरित करने पर बलराज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ कंचन जायसवाल ने कहा कि यह कला उन महिलाओं को भी सिखानी चाहिए जो अपने जीवन में आगे आकर कुछ करना चाहती हैं या इसको रोजगार का एक माध्यम बनाना चाहती हैं. दशावतार, कोविड और प्रकृति से जुड़े इनके चित्रों का कांसेप्ट और विजन अच्छा है. अन्य लोगों को भी इस ओर प्रेरित करना चाहिए.
jhansi news
आदिवासी लोक परंपरा पर आधारित गोंड शैली में तैयार इन चित्रों में कई तरह के नए प्रयोग किये गये हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.