ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दी सफाई, कहा- दिवाली से पहले भुगतान की है कोशिश - आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन लंबित

महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में तीन महीने से कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के लंबित वेतन भुगतान के मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सफाई दी है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि वेतन का जल्द भुगतान कराने के लिए सचिव चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखा गया है.

महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज
महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 11:45 AM IST

झांसी: महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में तीन महीने से कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के लंबित भुगतान के मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सफाई दी है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कोरोना को देखते हुए इन कर्मचारियों को तीन महीने के लिए रखा गया था. इनका भुगतान जल्द कराने के लिए सचिव चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखा गया है.

मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स कर्मचारियों के लंबित वेतन का मामला.

कोरोना महामारी को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन में प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज बंद हो गए थे. इसके चलते कई संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान अब तक नहीं किया जा सका है. महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को पिछले तीन माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इसे लेकर मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने बताया कि कोविड के लिए तीन महीने के लिए आउटसोर्स पर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को रखा गया था. इनके तनख्वाह से जुड़ी समस्या थी. ठेकेदार को बुलाकर कहा गया है. अभी ज्ञात हुआ है कि इन्हें एक महीने का वेतन दे दिया गया है.

डॉ. सेंगर ने बताया कि बाकी भुगतान के लिए एनएचएम से पैसा आना है. जिला स्वास्थ्य समिति की अनुमति मिल चुकी है. प्रधानाचार्य ने इस सम्बन्ध में डीएम और विभागीय सचिव से बातचीत की है. इस सम्बंध में एक पत्र प्रधानाचार्य की ओर से और एक पत्र डीएम के माध्यम से भेजा जा रहा है. उम्मीद है जल्द यह समस्या सुलझ जाएगी. कोशिश है कि दिवाली से पहले सभी को वेतन मिल जाए.

झांसी: महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में तीन महीने से कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के लंबित भुगतान के मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सफाई दी है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि कोरोना को देखते हुए इन कर्मचारियों को तीन महीने के लिए रखा गया था. इनका भुगतान जल्द कराने के लिए सचिव चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखा गया है.

मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स कर्मचारियों के लंबित वेतन का मामला.

कोरोना महामारी को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन में प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज बंद हो गए थे. इसके चलते कई संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान अब तक नहीं किया जा सका है. महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को पिछले तीन माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इसे लेकर मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने बताया कि कोविड के लिए तीन महीने के लिए आउटसोर्स पर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को रखा गया था. इनके तनख्वाह से जुड़ी समस्या थी. ठेकेदार को बुलाकर कहा गया है. अभी ज्ञात हुआ है कि इन्हें एक महीने का वेतन दे दिया गया है.

डॉ. सेंगर ने बताया कि बाकी भुगतान के लिए एनएचएम से पैसा आना है. जिला स्वास्थ्य समिति की अनुमति मिल चुकी है. प्रधानाचार्य ने इस सम्बन्ध में डीएम और विभागीय सचिव से बातचीत की है. इस सम्बंध में एक पत्र प्रधानाचार्य की ओर से और एक पत्र डीएम के माध्यम से भेजा जा रहा है. उम्मीद है जल्द यह समस्या सुलझ जाएगी. कोशिश है कि दिवाली से पहले सभी को वेतन मिल जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.