झांसी: सड़क परिवहन के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पैरामेडिकल कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया. इस कार्यक्रम में पैरामेडिकल कॉलेज और महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की छात्राएं, छात्र और फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम में मौजूद विशेषज्ञों ने सड़क परिवहन के दौरान महिलाओं को सावधानी बरतने के टिप्स दिए.
प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
पैरामेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. एनएस सेंगर ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत महिला सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया है. आरटीओ कार्यालय ने यह पूरा कार्यक्रम आयोजित किया. जागरूकता बढ़ाने के मकसद से यह अभूतपूर्व कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई हैं.
परिवहन विभाग और पैरामेडिकल ने किया आयोजन
इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय और पैरामेडिकल कॉलेज ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में सदर विधायक रवि शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नीति शास्त्री, पैरामेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. एनएस सेंगर, एआरटीओ सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे.