झांसी: कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक विवाह समारोह में छेड़खानी के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इसकी शिकायत करने कुछ महिलाएं चौकी पहुंचीं. इसके बाद पुलिस तुरंत विवाह स्थल पहुंची. इस दौरान दोनों पक्षों ने पुलिस के साथ अभद्रता की. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में ले लिया है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट के एक विवाह घर में शादी समारोह का आयोजन चल रहा था. लड़की पक्ष जोकि बिरगुआं का रहने वाला है वह अपनी पुत्री का विवाह झांसी करने आया था. बारात समय से पहुंच गई थी और लड़की भी वरमाला लेकर स्टेज पर पहुंचने ही वाली थी कि अचानक दोनों पक्ष के रिश्तेदारों में कुर्सी को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दूल्हा और दुल्हन इससे पहले कुछ समझ पाते पूरे विवाह घर में लात-घूंसे, बेल्ट और लाठी-डंडे चलने लगे. देखते ही देखते मारपीट ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि किसी को कुछ समझ भी नहीं आ रहा था कि कौन किसको और क्यों मार रहा है.
वहीं, दूल्हे पक्ष के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने उनके परिवार की किसी लड़की के साथ छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर वह सभी लोग एकत्रित होकर मारपीट करने पर उतारू हो गए. उन लोगों ने हमारे घर परिवार की सभी महिलाओं, बच्चों और आदमियों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. सूचना मिलते ही तत्काल उन्नाव गेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया. इस बीच कुछ सिपाहियों के साथ भी लड़की पक्ष के लोगों ने हाथापाई की और फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: दो बहनों की अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को पकड़ लिया और उनको कोतवाली भेज दिया. इसी दौरान लड़के पक्ष के सभी रिश्तेदार विवाह समारोह छोड़कर कोतवाली पहुंचे. शुक्रवार देर रात तक कोतवाली में भी हंगामा हुआ. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष का शिकायत पत्र लेकर किसी तरह समझा-बुझाकर सभी को वापस भेजा. इसके बाद शादी की रस्म को पूरा किया गया. वहीं, पुलिस का कहना है कि शिकायत पत्र ले लिया गया है. इसकी जांच की जा रही है. जो भी इसमें दोषी पया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप