झांसीः परिवार के लोगों ने नाबालिग को डांट लगाई तो वह घर से भाग निकली और नानी के यहां जाने के लिए ट्रेन में सवार हो गई. नाबालिग दिलदारनगर निजामुद्दीन की रहने वाली है. स्टेशन पर जब गश्त के दौरान आरपीएफ ने किशोरी को देखा तो उसे आरपीएफ पोस्ट लेकर चाइल्डलाइन को सूचना दी गई.
बुधवार को रेल सुरक्षा बल के विमल कुमार पाण्डेय हमराह स्टाफ और कांस्टेबल नीलम यादव के साथ गश्त पर थे. तभी झांसी स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 2/3 पर नये पुल के पास एक नाबालिग अपने को छुपाते हुए दिखाई दी. वह लड़की सामान्य अवस्था में नहीं दिखाई दे रही थी.
इसे भी पढ़ें- चाइल्ड लाइन टीम ने रूकवाया नाबालिग लड़की का विवाह
पूछताछ के दौरान लडक़ी ने अपना नाम और घर का पता आरपीएफ को बताया. उसने बताया कि घर से पिता के डाटने के कारण बिना बताए नानी के घर जाने के लिए चली आयी है. इस नाबालिग को समझा कर आरपीएफ पोस्ट झांसी स्टेशन लाया गया और चाईल्ड लाईन झांसी को सूचना दी गयी. चाईल्ड लाईन झांसी से आई टीम के सुपुर्द किशोरी को किया गया. जिससे उसे उसके घर पहुंचाया जा सके.