झांसीः जिले में शनिवार को महज 15 दिन के भीतर ही दूसरी बार लूट की घटना सामने आई. टोडीफतेहपुर में हुई डकैती के खुलासे को अभी चंद दिन ही बीते थे कि बदमाशों ने पुलिस को फिर खुली चुनौती दे दी. गुरसराय थाना क्षेत्र के खैरों गांव में बदमाशों ने जैन परिवार के घर पर धावा बोल दिया. हथियारों से लैस बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की. वहीं, विरोध करने पर पिता-पुत्र को पीट कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पर एसएसपी भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित परिवार की बहु नेहा जैन ने बताया कि उनके पति श्रयांश जैन की घर के बगल में ही किराने की दुकान है. रविवार देर रात करीब ढाई बजे हथियार लिए लगभग 10 से 12 बदमाशों ने घर में धावा बोल दिया. बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर घर में रखी करीब 12 लाख की नकदी और 300 ग्राम सोना और तीन किलो चांदी लूट कर फरार हो गए.
नेहा के अनुसार, बदमाशों ने महिलाओं के नाक, कान और पैरों से जेवर भी उतरवा लिए. उन्होंने पति और ससुर के साथ मारपीट की. सिर पर कट्टे की बट से प्रहार किया और सभी के मोबाइल छीन ले गए. वहीं, परिवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज न कराने की भी धमकी दी. बदमाशों के फरार होने के बाद शोर मचाने पर गांव के लोग और ग्राम प्रधान पहुंचे.
गौरतलब है कि घटना की सूचना पर एसएसपी राजेश एस पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे. एसएसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए 4 टीमें गठित कर दी गई हैं. एसपी सिटी मामले की अलग से जांच कर रहे हैं. जल्द ही घटना का खुलाला किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी ATS ने आजमगढ़ में दो असलहा तस्करों को दबोचा, 10 पिस्टल और 20 कारतूस बरामद