झांसी : जिले के पूंछ थानाक्षेत्र में ग्राम सराय के पास सोमवार को विद्युत सब स्टेशन पर एक मैजिक गाड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मारती हुई सड़क से नीचे उतर गई. पावर हाउस के बाहर खड़ी एक कार में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में मोटरसाइकिल सवार पिता नाजिर और पुत्र आरिफ़ बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें- 20 मई तक बंद रहेंगे यूपी के सभी शिक्षण संस्थान
सीएचसी से झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर
जानकारी के मुताबिक मैजिक गाड़ी एरच से पूंछ की तरफ आ रही थी. घटना की सूचना मिलते ही नाजिर के दूसरे लड़के ने मौके पर पहुंचकर भाई एवं पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया.