झांसी: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के न्यू सैनिक कॉलोनी ग्वालटोली में शुक्रवार शाम पुलिस की पीआरवी वैन पर फायरिंग करने वाले रिटायर्ड फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बन्दूक भी बरामद की है.
रिटायर्ड फौजी ने शराब के नशे में धुत्त होकर उस समय पीआरवी पर हमला कर दिया था, जब आरोपी के परिवार के लोगों ने उसके खिलाफ डायल 112 पर फोन कर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर पीआरवी की गाड़ी मौके पर पहुंची थी.
पीआरवी के कॉन्स्टेबल राजकुमार चाहर की शिकायत पर आरोपी रिटायर्ड फौजी श्यामसुंदर के खिलाफ धारा 504, 353, 307, 332, 427 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई थीं. शनिवार को उसे गिरफ्तार कर उसके पास से बन्दूक, लाइसेंस, कारतूस और खोखा बरामद किया गया है.
शुक्रवार शाम को ग्वालटोली में पीआरवी के पुलिसकर्मियों पर एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी थी. धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस टीमों ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस बन्दूक से फायरिंग की गई थी, उसे भी बरामद कर लिया गया है.
-विवेक त्रिपाठी, एसपी सिटी