झांसी : झांसी के कब्रिस्तानों में बोर्ड लगाए गए हैं जिसमें कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. कब्रिस्तानों में भीड़ इक्ट्ठा करने की सख्त मनाही की गई है. दरअसल कोरोना संकट के इस दौर में दिल्ली के निजामुद्दीन में जिस तरह जमातियों का समारोह आयोजित किया गया वैसा कहीं दोबारा न हो जाए इसके लिए प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर ली है.
9 अप्रैल को मुस्लिमों का बड़ा त्योहार शब ए बारात आना वाला है. कहीं इस मौके पर कब्रिस्तान में लोगों की भीड़ न लग जाए इसके लिए जनपद प्रशासन ने मुस्लिमि धर्म गुरुओं के साथ बैठक की और कहीं भी भीड़ इक्ट्ठी न होने देने की अपील की. जिसके बाद सभी इस्लाम धर्मगुरुओं ने प्रशासन को आश्वासन दिया और कब्रिस्तान में बोर्ड लगा दिए गए. मुस्लिम धर्म गुरुओं ने लोगों से अपील की है कि शब ए बारात में लोग कब्रिस्तान पर इक्ट्ठे न हो और अपने घरों पर ही फातिहा पढ़ें.
आपको बता दें कि शब ए बारात मुस्लिम धर्म में बड़ा त्योहार माना जाता है. इस बार शबे बारात 9 अप्रैल को मनाया जाने वाला है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अपने बुजुर्गों की कब्रों पर जाते हैं और उन पर फूल चढ़ा कर फातिहा पढ़कर उनके लिए दुआ करते हैं. इस दिन कब्रिस्तानों में हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा होती है.