झांसी : डिफेन्स कॉरिडोर के लिए रिलायंस डिफेन्स के आने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि कम्पनी से जुड़े अफसर शासन के संपर्क में हैं और आने वाले दिनों में रिलायंस की ओर से किसी तरह की औपचारिक घोषणा की जा सकती है. रिलायंस डिफेन्स बुंदेलखंड क्षेत्र में निवेश करने की तैयारी में है.
कई कम्पनियां इस क्षेत्र में कर सकती है निवेश
- दरअसल झांसी के गरौठा क्षेत्र में लगभग 3 हजार एकड़ जमीन पर डिफेन्स कॉरिडोर का निर्माण होना है.
- अभी तक लगभग 700 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है.
- यहां क्षेत्रफल अधिक होने के कारण कई तरह के परीक्षण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध हो सकेगी.
- जमीन की पर्याप्त उपलब्धता के कारण रिलायंस सहित डिफेन्स क्षेत्र की कई कम्पनियां इस क्षेत्र में निवेश की तैयारी कर रही हैं.
झांसी में उद्योग विभाग के उपायुक्त सुधीर श्रीवास्तव का कहना है कि रिलायंस डिफेन्स के सीओओ ने कुछ समय पहले झांसी में उद्योग विभाग से सम्पर्क किया था और डिफेंस कॉरिडोर को लेकर जानकारियां मांगी थी. अभी तक रिलायंस नेवलशिप में काम कर रही है. ऐसी कम्पनियों के झांसी में आने और निवेश करने से यहां रोजगार के व्यापक अवसर पैदा होंगे.