झांसी: शुक्रवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. इस प्रदर्शनी को राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश की झांसी-कानपुर क्षेत्र की इकाई ने आयोजित किया. प्रदर्शनी में लोग बेहद उत्साहित दिखे.
तीन दिनों तक लगाई जाएगी प्रदर्शनी
- यह प्रदर्शनी तीन दिन तक लगाई जाएगी.
- समारोह में राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह पुंढीर भी मौजूद रहे.
- 12 जिलों के 70 कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई.
- प्रदर्शनी का समापन 22 दिसम्बर को होगा.
- झांसी में पहली बार क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें: बुंदेली भाषा का हो विस्तार, झांसी रेलवे ने शुरू किया अनोखा प्रयास
बुन्देलखण्ड अब तक कला की दृष्टि से प्रतिभा होने के बाद भी उपेक्षित था. हमें यहां काम करने की जरूरत महसूस हुई. यहां नई-पुरानी बहुत प्रतिभाएं हैं, जिन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है.
-डॉ. नरेंद्र सिंह पुंढीर, अध्यक्ष, राज्य ललित कला अकादमी