झांसी: कई दिनों से लगातार जोरदार बारिश से जूझ रही झांसी को अब सरकारी तबादलों के भूकंप जैसे झटकों का भी सामना करना पड़ रहा है. इसकी शुरूआत अपर पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी के स्थानांतरण से हुई है. ज्यादा दिन नहीं हुए, जब विवेक त्रिपाठी को यहां से स्थानांतरित कर बनारस भेज दिया गया. इसके बाद 2 दिन पहले अचानक झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा को यहां से हटा दिया गया. एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा को पुलिस मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध करना तमाम चर्चाओं को जन्म दे गया.
इन चर्चाओं पर विराम लग पाता, इस बीच देर शाम झांसी मंडल के आयुक्त संजय गोयल के तबादले की सूचना भी आ गई. उनके स्थान पर आदर्श सिंह को झांसी मंडल का नया आयुक्त बनाया गया है. एक के बाद एक सरकारी तबादलों के झटके झेल रही झांसी अब आने वाले दिनों में और भी तबादलों की गाज को लेकर सशंकित नजर आने लगी है.
झांसी जिले के नवागंतुक एसएसपी राजेश एस ने पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने थानेदारों के साथ बैठक करते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा की. बैठक में उन्होंने जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के संबंध में आदि प्राथमिकताओं के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही चेहेल्लम जुलुस त्योहार के दृष्टिगत रूट व्यवस्था, ड्यूटियों के निर्धारण, ड्रोन कैमरे से निगरानी, रूट टॉप ड्यूटी आदि के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- UP में 14 IAS अफसरों के तबादले, बदले गए 10 जिलों के डीएम