झांसी: रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले सौ सफाई कर्मियों को शुक्रवार को राशन के पैकेट बांटे गए. इस राशन के पैकेट में आटा, चावल, दाल दिए गए हैं जिससे इन जरूरतमंद परिवारों की रसोई का काम प्रभावित न हो. राशन पैकेट के वितरण के दौरान रेलवे के अफसर, गैर सरकारी संस्थाओं के लोग और आरपीएफ, जीआरपी के कर्मचारी भी मौजूद रहे. सफाईकर्मियों को राशन का वितरण जीवन धारा फाउंडेशन और झांसी नर्सिंग होम एसोसिएशन ने मिलकर किया.
राशन के पैकेट बांटे गए
झांसी रेल मंडल के सीनियर डीसीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा के तहत रेलवे में कार्यरत प्राइवेट श्रमिकों को शुक्रवार को राशन के पैकेट दिए गए. ऐसे वक्त में जब इन लोगों को मदद की जरूरत थी, सभी लोगों ने मिलकर यह प्रयास किया है.