झांसी: रेल प्रशासन ने जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा में लगने वाले मेले को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया है. झांसी से आगरा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के साथ ही कई अन्य ट्रेनों का भी विस्तारीकरण किया गया है.
जानिए कौन-कौन सी ट्रेनों का विस्तारीकरण हुआ
- रेलगाड़ी संख्या 51831 झांसी-आगरा पैसेंजर 23 से 26 अगस्त तक झांसी से मथुरा तक चलाई जाएगी.
- जबकि रेलगाड़ी संख्या 51832 आगरा-झांसी पैसेंजर 23 से 26 अगस्त तक मथुरा से झांसी तक चलाई जाएगी.
- ग्वालियर से आगरा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का भी विस्तारीकरण किया गया है.
- रेलगाड़ी संख्या 51881 ग्वालियर- आगरा पैसेंजर 23 अगस्त से 26 अगस्त तक ग्वालियर से मथुरा तक चलाई जाएगी.
- इसके साथ ही रेलगाड़ी संख्या 51882 आगरा-ग्वालियर पैसेंजर 23 अगस्त से 26 अगस्त से मथुरा से ग्वालियर तक चलाई जाएगी.
- रेलवे अफसरों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर अन्य गाड़ियों को भी विस्तारित किया जाएगा.
- रेलगाड़ी संख्या 14211 आगरा-नई दिल्ली इंटरसिटी 23 अगस्त से 26 अगस्त तक ग्वालियर से नई दिल्ली तक आवश्यकतानुसार चलाई जाएगी.
- इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 14212 नई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 अगस्त से 26 अगस्त तक जरूरत के हिसाब से नई दिल्ली से ग्वालियर तक चलाई जाएगी.