झांसी: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से देश बेहाल है. उत्तर मध्य रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए एक अच्छा कदम उठाया है. तकरीबन एक लाख पांच हजार मास्क और बड़ी संख्या में सैनिटाइजर अपने कर्मचारियों को मुहैया करा रहा है.
रेलवे पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि लॉकडाउन के इस दौर में रेलवे प्रशासन लगातार अपना काम कर रहा है. ऐसे में हर कर्मचारी की सुरक्षा का दायित्व भी रेलवे निभा रहा है. तकरीबन 35 हजार मास्क का उत्पादन रेलवे कर्मचारियों ने अपने परिवार के सहयोग से किया है. यह एक सराहनीय कदम है.
रेलवे पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे में कई अलग-अलग तरह के डिपार्टमेंट है. सभी विभागों को उनके कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं. रेलवे उन कर्मचारियों की सुरक्षा का बेहद ख्याल रख रही है जो कर्मचारी श्रमजीवी स्पेशल और अन्य ट्रेनों में ड्यूटी कर रहे हैं.