झांसी: जिले के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ कर दिया कि स्टेशन में फिर से झांसी का नाम जोड़ा जाएगा. विधानसभा चुनाव से पहले स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया था. झांसी शब्द हटने पर कांग्रेस समेत अन्य दलों ने विरोध किया था. इसके चलते सरकार को फैसला बदलना पड़ रहा है. रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि नाम जुड़वाने के लिए स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा लगातार प्रयास कर रहे हैं. बहुत जल्द ही नाम परिवर्तन हो जाएगा. स्टेशन का नाम झांसी रहेगा और रानी लक्ष्मीबाई भी रहेगा.
रेल मंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर खजुराहो गए थे. शनिवार को लौटते वक्त वह झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर रुक गए. उन्होंने स्टेशन पर वन स्टेशन वन उत्पाद योजना के तहत खोले गए स्टॉल का निरीक्षण किया. पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि देश के कोने-कोने में कारीगर, शिल्पकार है. उनको रेलवे के जरिए एक माध्यम मिले. इसलिए उन्होंने वन स्टेशन वन उत्पाद कॉन्सेप्ट को बजट में लिया.
यह भी पढ़ें:परिवहन मंत्री करेंगे 1090 चौराहे से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ
इस योजना को झांसी के स्टेशन पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है. इससे सीख लेकर देश भर में बड़े पैमाने पर शुरू किया जाएगा. ट्रेन में यात्रियों के साथ हो रही अपराधिक घटनाओं के सवाल पर रेल मंत्री ने कहा कि इसको लेकर हमारे पास बहुत अच्छा प्लान है. पूरी टीम सेफ्टी और सुरक्षा पर चौकस है. कम्पलीट कैम्पेन चल रहा है. सेफ्टी हमारे के लिए टॉप मोस्ट प्रायोरिटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप